logo

Bigg Boss 16: एक हफ्ते में कटेगा साजिद खान का घर से पत्ता? सलमान खान ने भी दी मंजूरी!

Bigg Boss 16: Will Sajid Khan's house be cut in a week? Salman Khan also approved!

 
Bigg Boss 16: Will Sajid Khan's house be cut in a week? Salman Khan also approved!

Mhara Hariyana News:

छोटे पर्दे का सबसे मशहूर शो बिग बॉस हर बार सुर्खियां बटोरता है. शो और शो से जुड़े कंटेस्टेंट्स को लेकर हमेशा कोई न कोई विवाद चर्चा का हिस्सा बना ही रहता है. ऐसे में इस बार बिग बॉस 16 में साजिद खान की एंट्री पर जमकर बवाल हो रहा है. ‘मीटू मूवमेंट’ में कई आरोपों में घिर चुके साजिद को घर में देखकर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लोग जमकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. शो से बाहर कई अभिनेत्रियों ने साजिद को घर से बाहर निकालने की मांग की है.


बिग बॉस के मेकर्स पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि वो उन्हें जल्द से जल्द घर से बाहर का रास्ता दिखाएं. शर्लिन चोपड़ा से लेकर उर्फी जावेद, सोना मोहपात्रा, कनिष्का सोनी, देवोलीना भट्टचार्जी, गौहर खान, और मंदाना करीमी समेत कई एक्ट्रेसेस ने साजिद के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है. बिग बॉस के करीबी सूत्रों की मानें तो साजिद एक हफ्ते के अंदर शो से बाहर हो सकते हैं. जिसमें खास जानकारी ये है कि शो के होस्ट सलमान खान ने भी इस मांग को मान लिया है.


वहीं सुपरस्टार सलमान खान के करीबी का कहना है कि, सलमान के लिए ये वक्त अभी बहुत नाजुक है, क्योंकि वह साजिद की बहन फराह खान के बहुत करीब हैं. उन्होंने सलमान से मदद मांगी थी, जिसे सलमान ने पूरा भी किया, यह जानते हुए कि इसका अंजाम गलत भी हो सकता है.