logo

Birthday Sepcial: शाहरुख की आवाज रह चुके हैं अभिजीत भट्टाचार्य, गाए कई हिट गाने

Birthday Sepcial: Abhijit Bhattacharya has been the voice of Shahrukh, sung many hit songs

 
Birthday Sepcial: Abhijit Bhattacharya has been the voice of Shahrukh, sung many hit songs

Mhara Hariyana News:

90 के दशक के दिग्गज सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या के गाने भला किसने नहीं सुने. अभिजीत ने अपनी आवाज में कई सुपरहिट गाने बॉलीवुड इंडस्ट्री को दिए हैं.


अभिजीत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 30 अक्टूबर 1958 को कानपुर में हुआ था. उनके पिता बंगाली बिजनेसमैन थे और उनकी मम्मी कानपुर की रहने वाली थीं.


सिंगर ने कानपुर से ग्रेजुएशन करने के बाद 1981 में मुंबई आकर अपना सपना पूरा करने की ठानी. अभिजीत ने ‘बागी’ फिल्म के गाने से अपने करियर की शुरुआत की.


एक वक्त ऐसा भी आया जब सिंगर ने शाहरुख के लिए गाना गाया. उनकी आवाज के साथ शाहरुख की फिल्म के गाने हिट होते चले गए. जिसके बाद अभिजीत, शाहरुख की आवाज बन गए.

 
डायरेक्टर जब भी शाहरुख खान के साथ किस फिल्म में काम करते, वो फिल्म में उनके गानों के लिए हमेशा अभिजीत भट्टाचार्या की ही चुनते थे. हालांकि बाद में ये जोड़ी एक विवाद के चलते टूट गई थी.