विवादों में घिरा ब्रैड पिट और एंजेलीना जोली का केस, वायरल हुआ एक्ट्रेस का इमोशनल लेटर
Brad Pitt and Angelina Jolie's case embroiled in controversy, emotional letter of actress went viral

Mhara Hariyana News:
हॉलीवुड स्टार्स एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के बीच कानूनी लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. दिन पर दिन इस केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. दोनों सितारे एक-दूसरे पर बयानबाजी भी कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का एक लेटर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे एंजेलिना ने 2021 में अपने एक्स हसबैंड को भेजा था. एक्ट्रेस का ये लेटर कोर्ट में भी पेश किया गया है.
वायरल हो रहे इस लेटर में एंजेलिना ने लिखा है कि, “यह वह जगह है जहां हम जुड़वा बच्चों (नॉक्स और विविएन) को घर लाए थे, और जहां मेरी मां की याद में एक पट्टिका पर हमारी शादी हुई थी. एक ऐसी जगह जिसने वादा किया था कि क्या हो सकता है और जहां मुझे लगा कि मैं बूढ़ी हो जाऊंगी. आज भी बिना रोए इसे लिखना असंभव है. मैं एक दशक पहले की अपनी यादों को संजो कर रखूंगी.”
उन्होंने ब्रैड पिट के शराब को छोड़के के संघर्ष का जिक्र करते हुए इसे ‘उनके परिवार के अंत’ और शराब के इर्द-गिर्द घुमाया है. उन्होंने आगे लिखा, “मुझे उम्मीद थी कि किसी तरह यह कुछ ऐसा बन सकता है जो हमें एक साथ रखता है और हमें रोशनी और शांति मिल सके. अब मैं देख रही हूं कि आप वास्तव में मुझे कैसे चाहते हैं और इस ईमेल को पाकर आपको बेहद खुशी होगी.