‘छेलो शो’ के चाइल्ड एक्टर राहुल कोली का निधन, कैंसर ने ले ली जान
Child actor Rahul Koli of 'Chello Show' dies, cancer took his life

भारत की ओर से इस साल ऑस्कर के लिए चुनी गई फिल्म छेल्लो शो में चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाने वाले एक्टर राहुल कोली का निधन हो गया है. खबरों की मानें तो लास्ट फिल्म शो के लीड एक्टर राहुल कोली कैंसर से जूझ रहे थे. निधन की जानकारी देते हुए उनके पिता ने बताया कि राहुल को बार बार बुखार की शिकायत थी. इसके अलावा उन्हें खून की उल्टियां भी हुई थीं. खास बात ये है कि उनकी फिल्म तीन दिन बाद ही रिलीज होने वाली थी. इसके पहले ही उन्होंने पूरी दुनिया को अलविदा कह दिया.
रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल कोली की उम्र महज 10 साल की थी. उनके पिता ने बातचीत के दौरान बताया कि रविवार को उसने नाश्ता किया और फिर उसे लगातार रह रहकर बुखार आने लगा. फिर उसे तीन बार खून की उल्टियां हुईं. इसके बाद फिर मेरा बच्चा नहीं रहा. हमारा परिवार टूट गया. लेकिन, हम उसका विधिवत अंतिम संस्कार करने के बाद उसकी ‘लास्ट फिल्म शो’ जरूर देखेंगे. उसकी फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.’
क्या है फिल्म की कहानी?
बता दें कि राहुल की इस फिल्म में मासूम चेहरे के साथ 9 साल के बच्चे की ईमानदारी भी दिखाई गई है. तमाम परेशानियों के बाद भी बच्चा अपने सपने को पूरा करने से पीछे नहीं हटता है. फिल्म पर निर्देशक पॅन नलिन का कहना है कि, यह फिल्म मेरे अपने जीवन से प्रेरित है और कैसे सिनेमा ने इसे सुन्दर, अप्रत्याशित और उत्थान के तरीके से बदल दिया. मैंने इसे मोबाइल फ़ोन, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म या फिल्म स्कूलों के आगमन से पहले के समय में सेट किया है. पूर्वी टाइम की कहानी कहने और सिनेमाई निर्माण के बेजोड़ आनंद को दर्शाती है. आज ट्रेलर के साथ, लोगों को हमारे लास्ट फिल्म शो (छेल्लो शो) की दुनिया की एक गहरी झलक मिलेगी!