पहले Pathaan को फ्लॉप बता रहे थे KRK, अब बोले- जब पुष्पा-KGF 2 चल सकती हो तो…

KRK Tweet On Pathaan: बॉलीवुड फिल्मों के खिलाफ पिछले लंबे वक्त से मुखर रहे और लगातार कई सितारों के खिलाफ बोलने वाले अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान ने पठान फिल्म देख ली है. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया ट्वीट की है. हालांकि लगातार कई दिनों से पठान के फ्लॉप होने की भविष्यवाणी करने वाले केआरके के स्वर फिल्म देखने के बाद बदल गए हैं.
केआरके ने फिल्म देखने के दौरान पहले ट्वीट कर बताया कि इंटरवल तक तो पठान फायर मोड पर है. पहले हाफ को उन्होंने चार स्टार्स दिए. हालंकि पूरी फिल्म देखने के बाद उनका नज़रिया कुछ बदल गया. बावजूद इसके केआरके ने कहा कि अगर पुष्पा और केजीएफ 2 जैसी फिल्में चल सकती हैं तो इसे भी चलना चाहिए.
आज की बड़ी खबरें
केआरके ने किया ये ट्वीट
केआरके ने ट्वीट किया, “पठान में दो अलग अलग फिल्में हैं. पहली फर्स्ट हाफ और दूसरी सेकंड हाफ. पहली फिल्म अच्छी है पर दूसरी बहुत अच्छी नहीं है. दरअसल ये एक बड़े स्केल की फिल्म है जिसमें बड़ी स्टारकास्ट है और 0 फीसदी कहानी. लेकिन अगर केजीएफ 2 और पुष्पा चल सकती है तो इसे भी चलना चाहिए. इसलिए मेरी तरफ से 2.5 स्टार्स.”
विरोध के बीच जबरदस्त रिस्पॉन्स
रिलीज़ के बाद भी पठान का देश के कई शहरों में विरोध हो रहा है. हालांकि विरोध और हंगामे के बीच फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज़ भी देखा जा रहा है. एडवांस बुकिंग में फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्त तोड़ दिए. पहले दिन के लिए फिल्म के 5.56 लाख टिकट बिक गए. माना जा रहा है कि ये फिल्म शाहरुख खान की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित होगी.