logo

लुधियाना, फिरोजपुर, पठानकोट में निगरानी बढ़ी, 26 जनवरी से पहले पंजाब में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पंजाब पुलिस ने राज्य के कई जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी है. 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए राज्य के डीजीपी ने जिला स्तर के अधिकारियों को निगरानी के सख्त आदेश दिए हैं. इस बीच पुलिस अधिकारी शनिवार को कई जिलों में बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा जांच के लिए पहुंचे.
 
लुधियाना, फिरोजपुर, पठानकोट में निगरानी बढ़ी, 26 जनवरी से पहले पंजाब में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Punjab
गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब सरकार अलर्ट पर है. यहां डीजीपी ने राज्य के जिला अधिकारियों को सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है. पुलिस अधिकारियों ने डीजीपी के निर्देशों के बाद ऑपरेशन ईगल टू लॉन्च किया है. इस दौरान अधिकारियों ने रेलवे स्टेश, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाली जगहों की निगरानी शुरू कर दी है. लुधियाना, फिरोजपुर और पठानकोट में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है.

लुधियाना में अलग-अलग जगह पर नाकेबंदी के साथ-साथ चेकिंग भी की गई. वहीं लुधियाना के रेलवे स्टेशन पर तमाम सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में चेकिंग अभियान के तहत सर्च भी की गई. अधिकारियों ने बताया कि यह रूटीन चेकिंग है.

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जेसीपी सौम्या मिश्रा ने कहा कि डीजीपी पंजाब के दिशा निर्देश के बाद पंजाब में ऑपरेशन ईगल टू लॉन्च किया गया है, जिसमें पंजाब के तमाम शहरों में सर्च अभियान चलाया गया और नाकेबंदी की गई. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को लेकर शरारती तत्व कोई हरकत न करे, इसके लिए निगरानी बढ़ा दी गई है.

धमकियों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा अभी कुछ भी नहीं है, लेकिन वे लोगों से अपील करते हैं कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी शरारती तत्व कुछ ऐसा करेंगे तो उनको बख्शा नहीं जाएगा. पंजाब के फिरोजपुर में भी निगरानी बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि यहां भी नाकेबंदी कर जांच की गई. वहीं पठानकोट सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अलग-अलग जगह पर चेकिंग अभियान चला गया.