logo

जापान में एनटीआर जूनियर ने बयां किया अपना पैशन, कहा-डांस हमारे खून में है

NTR Junior expressed his passion in Japan, said - dance is in our blood

 
NTR Junior expressed his passion in Japan, said - dance is in our blood

Mhara Hariyana News:

पिछले हफ्ते जापान में मशहूर निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर का प्रमोशन करते हुए, एनटीआर जूनियर ने भारत की संस्कृति में डांस और म्यूजिक के महत्व के बारे में गहराई से बात की. आपको बता दें, जल्द ही जापान में एनटीआर जूनियर और राम चरण की फिल्म ‘आरआरआर’ रिलीज होने वाली हैं. इससे पहले भी कई बॉलीवुड और पैन इंडिया फिल्मों को जापान और चायना में रिलीज किया गया है. देश के बाहर भी ये फिल्में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं.


डांस को लेकर पूछा गया था सवाल

भारतीय सिनेमा में नजर आने डांस नंबर को लेकर एनटीआर जूनियर को जापान में एक इंटरव्यू के दौरान सवाल पूछा गया था. इस सवाल का जवाब देते हुए एनटीआर जूनियर ने बताया की, “हम, भारतीय, वास्तव में डांस के बारे में कभी शिकायत नहीं करते हैं. हम अपनी मां के गर्भ से बाहर आने के समय से ही डांस के साथ पैदा होते हैं. डांस हमारे खून में है, इसलिए आप अक्सर हमें इसके बारे में शिकायत करते हुए नहीं पाएंगे.”

जानिए क्या हैं एनटीआर का कहना
अपने जवाब में आगे एनटीआर जूनियर ने कहा कि “डांस में रुचि हासिल करने के लिए, सबसे पहले आपको डांस से प्यार करना सीखना चाहिए. हमारे पास तेलुगु फिल्म उद्योग में कई महान डांसर और कोरियोग्राफर हैं. अगर किसी एक का नाम लेना चाहे, तो मैं मशहूर डांसर प्रभुदेवा का नाम ले सकता हूं. अभी भी उन्हें पूरी दुनिया भारतीय माइकल जैक्सन के नाम से जानती हैं.”