रामायण के इस्लामीकरण पर ‘आदिपुरुष’ डायरेक्टर को नोटिस, कहा- 7 दिन में मांगे माफी

Mhara Hariyana News: सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा की ओर से ओम राउत को ये नोटिस उनके वकील कमलेश शर्मा ने भेजा है. इस नोटिस में लिखा गया है कि, ‘फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं को गलत तरीके से दिखाया गया है. इसमें देवी-देवताओं को चमड़े के पहने हुए वस्त्र में गलत तरीके से बोलते हुए दिखाया गया है. फिल्म में दिखाई गई भाषा बेहद गिरे हुए स्तर की है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं. इसमें कुछ डायलॉग्स इस तरह के हैं कि वो जातीय और धार्मिक नफरत बढ़ावा देते हैं. रामायण हमारा इतिहास है और ‘आदिपुरुष’ में भगवान हनुमान को मुगल की तरह दिखाया गया है.’
रामायण का किया गया इस्लामीकरण
इस नोटिस में आगे कहा गया है कि, ‘कौन सा हिंदू बिना मूछों के दाढ़ी रखता है, जैसे भगवान हनुमान को फिल्म में दिखाया गया है. ये फिल्म रामायण, भगवान राम, माता सीता और भगवान हनुमान का पूरी तरह से इस्लामीकरण कर रही है. यहां तक कि रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सैफ अली खान भी फिल्म में तैमूर या खिलजी की तरह नजर आ रहे हैं. ये फिल्म देश में लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ी कर रही है. जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वो हमारे समाज और देश के लिए बेहद नुकसानदेह है.’