कास्टिंग काउच पर रणवीर सिंह ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, प्रोड्यूसर को लेकर किया बड़ा खुलासा
Ranveer Singh breaks silence on casting couch after years, makes big disclosure about producer
Mhara Hariyana News:
फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह को भी करियर के शुरुआती दिनों कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. इस बात का खुलासा अब सालों बाद खुद रणवीर सिंह ने किया है. उन्होंने बताया कि संघर्ष के दिनों में एक दिवंगत प्रोड्यूसर ने उन्हें अपने घर पर बुलाया था और कहा था कि स्मार्ट नहीं सेक्सी बनो. रणवीर ने बताया कि इस दौरान सिर्फ अपने मज़े के लिए प्रोड्यूसर ने अपने कुत्ते को उन पर छोड़ दिया था.
रणवीर सिंह को मिला बड़ा सम्मान
हाल ही में रणवीर सिंह मार्राकेश इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने मोरक्को पहुंचे थे. इस दौरान रणवीर सिंह को फिल्म फेस्टिवल में एटोइले द ओर अवॉर्ड (Étoile dor Award) से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम से इतर रणवीर सिंह ने डेडलाइन वेबसाइट से बातचीचत की. उन्होंने अपने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस को शेयर किया.
कास्टिंग काउच पर बड़ा खुलासा
रणवीर सिंह ने कहा कि एक और बार उस प्रोड्यूसर ने उन्हें बुलाया था. दूसरी बार का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि प्रोड्यूसर ने फिल्म में काम देने की बात कह कर किसी और शख्स के ज़रिए एक अंधेरी सी जगह पर बुलाया. रणवीर ने कहा, “उस आदमी ने मुझे अजीब सी जगह पर बुलाया और उन्होंने कहा कि तुम हार्ड वर्कर हो या स्मार्ट वर्कर? मैं खुद को स्मार्ट नहीं समझता तो मैंने कहा कि मैं हार्ड वर्कर हूं. इस पर उन्होंने कहा कि डार्लिंग स्मार्ट बनो, सेक्सी बनो.”
रणवीर सिंह ने कहा, “उस दौरान साढ़े तीन साल में मैंने वैसी सभी चीज़ों का एक्सपीरियंस किया. और मुझे लगता है कि ये वो पीरियड था, जिसने मुझे आज मिल रहे मौके की वैल्यू को समझाया है.” बता दें कि लंबा संघर्ष करने के बाद रणवीर सिंह को साल 2010 में फिल्म बैंड बाजा बारात में पहला मौका मिला था. इस फिल्म के बाद से उनके करियर का ग्राफ ऊपर ही चढ़ता जा रहा है.