logo

Satire: आदिपुरुष का टीजर देख राम के तीर से पहले शर्म से मरा रावण, क्या मैं खिलजी जैसा हूं?

Satire: Seeing the teaser of Adi Purush, Ravana died of shame before Rama's arrow, am I like Khilji?
 
Satire: Seeing the teaser of Adi Purush, Ravana died of shame before Rama's arrow, am I like Khilji?

Mhara Hariyana News: मेघनाद की तरफ मुखातिब हो कर रावण ने पूछा कि क्या मैं सैफ अली खान जैसा दिखता हूं… मेघनाद ने कहा कि जी नहीं, डैड, वो तो लंगड़ा त्यागी जैसा दिखता है. सुन कर रावण ने चैन की सांस ली. फिर पूछा कि क्या बॉलीवुड में इतने ही कमअक्ल लोग हैं. मेघनाद ने कहा कि जी, इसीलिए तो अब साउथ इंडियन फिल्मों की कॉपी कर रहे हैं. – बट डू यू थिंक, इज दिस ए गुड कॉपी ? रावण ने पूछा. तो मेघनाद ने बताया कि आदिपुरुष में ओपनिंग कार्टून फिल्मों के नदी पहाड़ के ड्रोन शॉट के एनीमेशन से उठाई है, तो हॉलीवुड की बनमानुस स्टाइल की प्लैनेट ऑफ द ऐप्स की कॉपी कर वानर सेना बनाई है.

मेरे कैरेक्टर के साथ मज़ाक!
चलने-फिरने का स्टाइल जांबीज़ मूवीज का है. और फाइट सीन वीडियो गेम डेवलपर ने बनाए हैं, जो टी सीरीज के स्टेजवर्क स्कूल से निकले हैं.

रावण जोर से दहाड़ा, कहा- लेकिन मेरे कैरेक्टर के साथ मज़ाक क्यूं किया गया. जब हमने जटायू को मार दिया था, तो वो ड्रैगन कौन था जिस पर मुझे सवार दिखाया है, वो जटायू का कजिन था पॉप, सिनेमेटिक लिबर्टी तो देनी होगी ना ओम राउतजी को, इट्स ए डेमोक्रेसी व्हॉट फुलिश डेमोक्रेसी यू आर टॉकिंग अबॉउट.

कितना खराब एनीमेशन और कितना खराब रिसर्च है, हमारे पास तो पुष्पक विमान है, आईएम माईसेल्फ ए गुड टेक्नोक्रेट.. लेकिन ये बताओ कि हमें अलाउद्दीन खिलजी जैसा दिखाने के पीछे पॉलिटिक्स क्या है? मेघनाद ने बताया कि एक्चुएली फाइनेंसर का विजन था कि बाद में फिल्म का वीडियो गेम डवेलप करके बेचेंगे, मल्टीपल रेवेन्यू स्ट्रीम से कई गुना कमाई बढ़ जाएगी. तो तीन साल की उम्र वाली ऑडिएंस की अक्ल को ध्यान में रख कर आपका कैरेक्टर भी डेवलप किया है. आपको एंशिएंट स्टाइल का टेरेरिस्ट का कैरक्टर दिया गया है..

यू नो लेटेस्ट ट्रैंडी हेयरकट, लांग हिपस्टर बियर. यू आर ऑलवेज क्लीन शेवेन मेट्रोपॉलिटन पर्सन बट मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के तहत लंबी दाढ़ी रखी गई आपकी. क्योंकि इसको लेकर कंट्रोवर्सी होगी तो लोग सिनेमा हॉल आएंगे, या फिर लाए जाएंगे और खूब टिकट बिकेगी. अभी तक राम के नाम पर फिल्में टैक्स फ्री होती थी, अब रावण के नाम पर टैक्स फ्री हो जाएगी. ओम राउत भी सतरह करोड़ का फ्लैट खरीद सकेगा, जैसा अभी विवेक रंजन अग्निहोत्री ने खरीदा है.

तो फिल्म का ये रेवेन्यू मॉडल है? रावण ने चिल्ला कर पूछा, यस डैड, ओम राउत तो आपके बालों के स्पाइक के फेवर में थे, लेकिन किसी ने बताया कि फिल्म के सिनेमा हॉल आते-आते इसका फैशन चला जाएगा, तो फ्रेंच क्रॉप स्टाइल का हेयर कट रखा गया. मेघनाद ने कहा.

तो क्या पैसे के लिए रावण का एसेसिनेशन
-इनको मालूम नहीं कि रावण अमर है? क्रोधित रावण ने पूछा, मेघनाद ने समझाया पापा लेकिन फिल्म तो अमर नहीं है, हफ्ता भर भी नहीं चली तो पांच सौ करोड़ कैसे कवर करेंगे.

-तो क्या पैसे के लिए ये रावण का कैरेक्टर एसेसिनेशन कर देंगे? पॉप, ये त्रेता युग नहीं, कलियुग है, घोर कलियुग, यहां तो पैसे के लिए भगवान को भी बेचा जाता है.

-क्या बात करते हो, ये दुस्साहस तो हम भी नहीं कर सकते.

-लेकिन ये कर सकते हैं पिताजी, आपको तो अपनी पड़ी है, भगवान राम के साथ भी न्याय नहीं हुआ. त्रेता में रामजी ने लक्ष्मणजी को आपके पास ज्ञान लेने भेजा था न, आज तो रेलिजिन की पॉलिटिक्स करने वालों को भी नहीं मालूम कि लक्ष्मण को भेजा या भरत को. डू यू रिमेंबर पर्सोनेलिटी ऑफ रामा?

-यस ऑफकोर्स, मुझे श्रीराम की छवि भूलती नहीं, काम कोटि छबि स्याम सरीरा। नील कंज बारिद गंभीरा, तुलसीदास ने लिखा है, रावण ने कहा