logo

शाहरुख खान भी हैं जेम्स कैमरून के अवतार के दीवाने, ट्विटर पर किया दीवानगी का इजहार

Shah Rukh Khan is also crazy about James Cameron's avatar, expressed his craze on Twitter

 
शाहरुख खान भी हैं जेम्स कैमरून के अवतार के दीवाने, ट्विटर पर किया दीवानगी का इजहार



Shah Rukh Khan Excited For Avatar: 16 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में जेम्स केमरून की फिल्म अवतार 2 यानी अवतार: द वे वाटर रिलीज हुई है. रिलीज के बाद से ही ये फिल्म जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है. लोगों के बीच इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं अब बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने भी इस फिल्म को लेकर अपनी दीवानगी का इजहार किया है.


शाहरुख ने हाल ही में ट्विटर पर अपने फैंस के साथ बातचीत करने के लिए आस्क एसआरके (Ask Srk) सेशन रखा. इस सेशन में शाहरुख ने फैंस के कई सारे सवालों के जवाब दिए. वहीं एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने अवतार का जिक्र किया.

हमलोग सब अवतार के लिए एक्साइटेड हैं- शाहरुख

इस सेशन के दौरान शाहरुख से एक यूजर ने सवाल पूछा कि उनके बच्चे उनकी आने वाली फिल्में पठान, जवान और डंकी में से किसके लिए एक्साइटेड हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा, “फिलहाल हम सब लोग अवतार के लिए एक्साइटेड है. पठान जनवरी में.”


गौरतलब है कि शाहरुख खान पठान के जरिए चार सालों के लंबे समय के बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. इस फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं. शाहरुख लंबे समय से इस फिल्म को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. 2 नवंबर को इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसने इस फिल्म के लिए लोगों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया था.

अब हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना बेशरम रंग रिलीज हुआ है. इस गाने में दीपिका के ऑरेंज कलर के पहने बिकिनी को लेकर विवाद हो रहा है. फिल्म पर आरोप लग रहे हैं कि दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहन हिन्दुओं के धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है. बेशरम रंग के रिलीज के बाद पठान को विवादों का सामना करना पड़ रहा है. इस फिल्म के बायकॉट की भी मांग उठ रही है.