logo

फिल्म पठान की रिलीज के पहले शाहरुख वैष्णो देवी पहुंचे

शाहरुख ने वहां पर इस्लामी तीर्थ यात्रा उमराह की थी।
 
फिल्म पठान की रिलीज के पहले शाहरुख वैष्णो देवी पहुंचे

Mhara Hariyana News


शाहरुख खान ने रविवार को मां वैष्णो देवी के दर्शन किए। कहा जा रहा है कि वे अपनी अपकमिंग फिल्म पठान के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। फिल्म की सक्सेस के लिए प्रार्थना करने गए थे।

शाहरुख के सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। इसमें वे ब्लैक जैकेट पहने, सिर पर हुड और चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं।

मक्का में उमराह करने भी गए थे शाहरुख
कुछ दिन पहले फिल्म डंकी की शूटिंग पूरी करने के बाद शाहरुख खान मक्का पहुचें थे। शाहरुख ने वहां पर इस्लामी तीर्थ यात्रा उमराह की थी। सऊदी अरब के एक पत्रकार ने फोटो शेयर करते हुए कंफर्म किया था कि शाहरुख ने मक्का पहुंच कर उमराह किया। इस दौरान वो सफेद लिबास में दिखाई दिए थे।

आमिर ने ऑफिस में की कलश पूजा, किरण के साथ आरती करते आए नजर
आमिर खान ने हाल ही में हिंदू रीति रिवाजों के साथ अपने ऑफिस में कलश स्थापना की थी। इस खास मौके पर उनकी एक्स वाइफ किरण राव भी उनके साथ नजर आई थीं। वहीं इन फोटोज को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे थे। यूजर्स का कहना था कि उनकी फिल्में पिटने लगी तो वो हिंदू बनने का नाटक कर रहे हैं।

25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म पठान
शाहरुख की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। शाहरुख की पठान के अलावा जून में जवान और दिसंबर में राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी रिलीज होगी। शाहरुख की चार साल पहले 2018 में जीरो फिल्म रिलीज हुई थी। इस बीच, वे ब्रह्मास्त्र और रॉकेट्री जैसी फिल्मों में कैमियो (गेस्ट रोल) कर चुके हैं।