logo

'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन का पहला शो आ गया है, क्या! नए चेहरे हो पाएंगे दर्शकों को हंसाने में कामयाब

दर्शकों को सूचित किया जाता है कि 'द कपिल शर्मा शो' न्यू एडिशन यानी नए सीजन का शुभारंभ हो चुका है और पहला एपिसोड भी आ चुका है
 
'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन का पहला शो आ गया है, क्या! नए चेहरे हो पाएंगे दर्शकों को हंसाने में कामयाब 

Mhara Hariyana News: the kapil sharma show new season:

छोटे से पर्दे पर दिखाई देने वाला सबसे फेमस कॉमेडियन शो द कपिल शर्मा शो इस बार नए सीजन में फिर से लोगों के बीच में जगह बनाने को तैयार है। शो में नए किरदारों ने दर्शकों को हंसाने की तैयारियां शुरू कर दी है। हर किसी को ही नए एपिसोड देखने का तो इंतजार बहुत ही समय से था लेकिन जब यह कपिल शर्मा शो नई सीजन का पहला एपिसोड आ गया तो से लोगों के बीच में तहलका ही मचा दिया है । इसके बाद जो अभी-अभी नए चेहरे सामने आ रहे हैं वह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो सके कपिल शर्मा ने अपने कपिल शर्मा शो का काम 2016 के शुरुआती में ही कर दिया था तब से ही दर्शकों के बीच में यह बहुत ही बड़ी उपलब्धि से दर्शकों के बीच हंसी मजाक के रूप में प्रस्तुत है फैन इसका बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं अब जो नया सीजन आ रहा है उसका भी इंतजार खत्म हो चुका है

द कपिल शर्मा शो के नए सीजन के पहले एपिसोड में बताते चले तो आपको कठपुतली (Cuttputlli) के स्टार्स अक्षय कुमार (Akshay Kumar),सरगुन मेहता (Sargun Mehta) और  रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) नजर आए। जहां पर हमें देखने को मिलता है कपिल शर्मा ने अपने परिवार के सभी सदस्यों से अक्षय कुमार को मिलवाया है अब कप्पू यानी कि कपिल शर्मा शो का परिवार बहुत ही बड़ा होता जा रहा है पप्पू के दीवार में बीवी के साथ साथ उनके साथ सास ससुर साले और नहीं पड़ोसन आज की है सभी कलाकारों के विस्तार रूप से अक्षय उनकी भूमिका को बताते हुए प्रस्तुत करते हैं की अर्चना पूरन सिंह मोना चक्रवर्ती और किकू शारदा से सब परिचित करवा दिए हैं। यह ही नहीं इनके अलावा अभी सो में सृष्टि रोडे, गौरव दुबे और इश्तेहार खान भी है.

बात करें सृष्टि रोडे की तो यह कपिल शर्मा शो में एक मोहल्ले की रौनक बढ़ाने और ग़ज़ल बन कर आ गई है वहीं इश्तेहार खान गप्पू के ससुर का रोल बखूबी से निभा रहे हैं। अब इस शो में नए-नए कई कलाकार अपना परिचय दे रहे हैं अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होते जा रहे हैं। लेकिन अभी भी दर्शकों को पुराने लोगों की कमी नजर आ रही है। क्योंकि उनमें कई सालों का कठोर परिश्रम और मजाक करने का ढंग था पूरा गेम में देखते हैं कि किस प्रकार यह नए लोग कितने दिनों में ही दर्शकों के बीच में अपनी कामयाबी को  दर्शाते हैं ।


कहां पर और कब दिखेगा कपिल शर्मा शो

आपको बता दें कि सबसे पॉपुलर और हंसी मजाक वाला द कपिल शर्मा शो सोनी टीवी पर ही हर शनिवार और रविवार को रात के 9:30 बजे टीवी पर प्रसारित किया जाएगा दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी इसका लाइव प्रसारण देखकर एपिसोड्स के मजे लेते हैं