logo

हम हर हाल में रहेंगे पॉजिटिव… ‘पठान’ विवाद के बीच शाहरुख का पहला रिएक्शन

We will remain positive in every situation… Shahrukh's first reaction amid the 'Pathan' controversy

 
हम हर हाल में रहेंगे पॉजिटिव… ‘पठान’ विवाद के बीच शाहरुख का पहला रिएक्शन



शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पठान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जमकर विरोध जारी है. इस बीच ट्रोलिंग का जवाब देते हुए शाहरुख खान का बड़ा स्टेटमेंट सामने आया है. एक्टर का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, हाल ही में फिल्म का गाना ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) रिलीज हुआ है. जिसके बाद से ही फिल्म को बायकॉट करने की मांग की जा रही है.


आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन पर अपनी फिल्म के विरोध के बीच शाहरुख खान ने कहा है कि कुछ भी हो जाए, हम जैसे लोग हर हाल में पॉजिटिव यानी साकारात्मक रहेंगे. आगे शाहरुख खान ने कहा, “एक वक्त था, जब हम मिल नहीं पाए. लेकिन, दुनिया अब नॉर्मल होती जा रही है. हम सब खुश हैं और मैं सबसे ज्यादा खुश हूं.”


‘दुनिया क्या कर रही है इससे फर्क नहीं पड़ता’
‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में शाहरुख खान की ओर से उनका ये रिएक्शन काफी मायने रखता है. 28वें कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के मंच पर स्पीच देते हुए शाहरुख ने अपनी आने वाली फिल्म पठान को लेकर अपना पहला रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा है कि ‘ दुनिया क्या कर रही है इससे फर्क नहीं पड़ता, हम जैसे लोग हमेशा पॉजिटिव रहेंगे, चाहे हालात कुछ भी हों.’ आगे उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं कि हम जिंदा हैं. कहीं न कहीं नकारात्मकता सोशल मीडिया की खपत बढ़ाती है.’ इस बयान से ना ही केवल शाहरुख के आत्मविश्वास की झलक दिखती है बल्कि वो आज इस मकाम पर क्यों है ये भी पता चलता है.

भगवा रंग को लेकर छिड़ा विवाद
वहीं, फिल्म को लेकर एक के बाद एक नया विवाद खड़ा हो रहा है. मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के बोल्ड सीन को लेकर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद अब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता चिगुरुपति बाबू राव ने भी इस गाने को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. बड़े बवाल की वजह ये है कि बेशरम रंग गाने के एक सीन में दीपिका ने केसरी रंग की बिकिनी पहनी है. दीपिका के रिवीलिंग कपड़ों के साथ उनकी बिकिनी के केसरी रंग पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि उनका कॉस्ट्यूम भगवा का रंग है और पठान फिल्म में इसका अपमान किया गया है. भगवा के अपमान को हिंदुस्तान नहीं सहेगा.