logo

'Gadar 2' की अपार सफलता के बाद अब एक और सीक्वल में नजर आएंगे Sunny Deol, जल्द होगा एलान

 
'Gadar 2' की अपार सफलता के बाद अब एक और सीक्वल में नजर आएंगे Sunny Deol, जल्द होगा एलान

Mhara Hariyana News, Mumbai

अभिनेता Sunny Deol इन दिनों Film 'Gadar 2' को लेकर जबर्दस्त तरीके से छाए हुए हैं। 11 अगस्त को रिलीज हुई उनकी यह Film धमाल मचा रही है। महज आठ दिनों के अंदर 'Gadar 2' ने तीन सौ करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके अलावा कई रिकॉर्ड भी इस Film ने अपने नाम कर लिए हैं। इस बीच Sunny Deol के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। जल्द ही वह एक और चर्चित Film के सीक्वल में नजर आने वाले हैं।

जल्द होगा आधिकारिक एलान
2001 में आई 'Gadar: एक प्रेम कथा' के करीब 22 साल बाद आई 'Gadar 2' की अपार सफलता के बाद Sunny Deol एक और फ्रेंचाइजी Film में काम करने की तैयारी में हैं। Media reports के मुताबिक Sunny Deol Film निर्माता जेपी दत्तो के साथ मिलकर Film 'Border' के सीक्वल पर काम करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि पिछले कुछ वक्त से टीम 'Border 2' पर काम कर रही है और सीक्वल को लेकर आगामी सप्ताह में आधिकारिक एलान किया जा सकता है।

स्क्रिप्ट पर शुरू होगा काम
Media reports के मुताबिक 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित एक और कहानी को 'Border 2' के लिए फाइनल किया गया है। इस सीक्वल को जेपी दत्ता और उनकी बेटी निधि दत्ता बनाएंगी। जल्द ही Film की स्क्रिप्ट पर काम शुरू होने की उम्मीद है।

नई पीढ़ी के कलाकारों को मिलेगा मौका
बता दें कि 'Border' में Sunny Deol के अलावा, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा जैसे सितारे नजर आए थे। पहले पार्ट से सीक्वल में Sunny Deol को लिया गया है। कहा जा रहा है कि 'Border 2' में बाकी नई पीढ़ी के कलाकारों को लिया जाएगा।