logo

आलिया-कृति को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का award, अल्लू अर्जुन बने Best Actor

 
आलिया-कृति को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का award, अल्लू अर्जुन बने Best Actor

Mhara Hariyana News, Mumbai
राष्ट्रीय Film award Indian Artists के लिए हमेशा से खास रहा है और आज दिल्ली में 69वें राष्ट्रीय Film award की घोषणा हुई, जिसमें देशभर के Artists को सम्मानित किया गया है। Indian Artists के लिए खास इन awards की घोषणा दिल्ली के National Media सेंटर से की गई। 

इस Programme में Best Actor से लेकर सिंगर तक को सम्मानित किया गया। हर बार की तरह इस बार भी सभी की निगाहे Best Actor और बेस्ट Actress के अवॉर्ड पर टिकी हुई थीं। इस साल बेस्ट Actress का अवॉर्ड आलिया भट्ट और कृति सेनन ने अपने नाम किया। वहीं Best Actor का राष्ट्रीय Film award अल्लू अर्जुन ने जीता।

राष्ट्रीय Film awards के 69वें संस्करण के विजेताओं की घोषणा गुरुवार (24 अगस्त) को नई दिल्ली के National Media सेंटर में की गई। ये award वर्ष 2021 के लिए दिए गए। यह देश के सबसे प्रतिष्ठित और बहुप्रतीक्षित awards में से एक हैं।

इस साल राष्ट्रीय Film awards में Film 'सरदार उधम', 'आरआरआर', 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'द कश्मीर फाइल्स' का जलवा देखने को मिला। विक्की कौशल अभिनीत Film 'सरदार उधम' ने पांच अवॉर्ड अपने नाम किए, जिनमें सबसे प्रमुख 'बेस्ट हिंदी फीचर Film' का अवॉर्ड रहा। Film का निर्देशन शूजित सरकार ने किया था।  

इस पूरे Programme में Best Actor और Actress के नाम पर हर किसी की निगाहें बनी रहीं और अब यह नाम भी सामने आ गए हैं। इस साल बेस्ट Actress का award दो अभिनेत्रियों को मिला है।

आलिया भट्ट और कृति सेनन ने बेस्ट Actress का राष्ट्रीय Film award अपने नाम किया है। आलिया भट्ट को जहां Film 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में किए गए शानदार अभिनय के लिए पुरस्कृत किया गया, वहीं कृति सेनन ने Film 'मिमी' के लिए यह अवॉर्ड अपने नाम किया। Best Actor की बात करें तो यह अवॉर्ड इस साल साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा: द राइज' में अपने दमदार और शानदार अभिनय के लिए जीता। 

बेस्ट प्लेबैक मेल का अवॉर्ड 'आआरआर' के 'कोमुराम भीमुडो' गाने के सिंगर काला भैरव को मिला, वहीं बेस्ट प्लेबैक फीमेल का अवॉर्ड श्रेया घोषाल ने अपने नाम किया। सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड पंकज त्रिपाठी ने Film 'मिमी' के लिए जीता और बेस्ट सपोर्टिंग Actress 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए पल्लवी जोशी को मिला। जहां एक तरफ 'सरदार उधम' ने बेस्ट हिंदी फीचर Film का अवॉर्ड जीता और दूसरी ओर, आर माधवन की 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' को सर्वश्रेष्ठ फीचर Film श्रेणी में राष्ट्रीय Film award मिला है।