logo

'Gadar' की मेकिंग के दौरान जमकर हुआ था Amisha-Anil Sharma का झगड़ा, नहीं हुई थी कई दिन बात

 
'Gadar' की मेकिंग के दौरान जमकर हुआ था Amisha-Anil Sharma का झगड़ा, नहीं हुई थी कई दिन बात

Mhara Hariyana News, Mumbai

इन दिनों Amisha पटेल फिल्म 'Gadar 2' की सफलता का जश्न मना रही हैं। जबर्दस्त कमाई कर रही इस फिल्म की सफलता के जश्न में कई पार्टी हो चुकी हैं। 'Gadar: एक प्रेम कथा' की इस दूसरी किश्त में करीब 22 साल बाद Amisha पटेल फिर से सकीना के रोल में नजर आई हैं। 'Gadar 2' इन दिनों भले ही अपने कलेक्शन और सक्सेस की वजह से चर्चा में है। मगर, इससे पहले कुछ और वजहों से भी रही। Amisha पटेल ने निर्देशक Anil Sharma पर आरोप लगाए थे।

Amisha ने लगाए थे आरोप
फिल्म की रिलीज से पहले Amisha पटेल ने निर्देशक-प्रोड्यूसर Anil Sharma पर चंडीगढ़ शूटिंग शेड्यूल के दौरान सेट पर मिसमैनेजमेंट के आरोप लगाए थे। इन आरोपों के तुरंत बाद Anil Sharma ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी और Actress को अपने प्रोडक्शन हाउस को फेमस बनाने के लिए शुक्रिया अदा किया था। अब हाल ही में Amisha ने उस मसले पर चुप्पी तोड़ी है।

Anil Sharma ने मांगी थी माफी
Amisha पटेल ने कहा कि 'उसके बाद Anil Sharma ने उनका शुक्रिया अदा किया था और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी। सेट पर प्रबंधन खराब था। तमाम लोगों ने मेरे से उस बारे में पूछा था, इसलिए मुझे उन्हें सच बताना पड़ा। 
मैं झूठ नहीं बोल सकती थी, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलती'। जब Actress से पूछा गया कि क्या अब उनमें समझौता हो गया है? इस पर Amisha ने कहा, 'Anil Sharma और मेरे बीच लव-हेट और पिता-बेटी जैसा रिश्ता है'।

Gadar 2 के वक्त भी हुआ था झगड़ा
Amisha पटेल ने कहा, 'अगर हम सुबह को झगड़ा करते हैं तो शाम को Anil Sharma कॉल करते हैं और मेरे साथ हुए विवाद को सुलझा लेते हैं। हमारे बीच इस तरह का रिश्ता है। हमारे बीच इस तरह का समीकरण हमेशा रहेगा। कहीं न कहीं वह ये भी जानते हैं कि अगर वह 'Gadar 3' बनाने का प्लान करते हैं तो सकीना के बिना उसे नहीं बना पाएंगे, क्योंकि दर्शक उसे पसंद नहीं करेंगे।
 Amisha ने आगे कहा, 'हमने 'Gadar: एक प्रेम कथा' के वक्त भी झगड़ा किया था, महीनों हमारे बीच बात नहीं हुई थी। उन्होंने अपने असिस्टेंट डायरेक्टर के जरिए मेरे पास मैसेज भेजे। 'सकीना जी को बोलो शॉट रेडी है'। तो हमारे बीच इस तरह की बातें चलती रहती हैं।