logo

Animal Box Office Collection: मंडे को 'Animal' का बजा डंका, 32वें दिन करोड़ों कमा ले गई Animal फिल्म

 
Animal Box Office Collection: मंडे को 'Animal' का बजा डंका, 32वें दिन करोड़ों कमा ले गई Animal फिल्म

रणबीर कपूर की एनिमल 32वें दिन भी करोड़ों कमा रही है। फिल्म का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर देखा जा सकता है। पहले कहा जा रहा था कि 'सालार' और 'डंकी' जैसी फिल्मों की रिलीज के बाद 'एनिमल' का बॉक्स ऑफिस से पत्ता साफ हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फिल्म अब भी कमाई के मामले में हर रोज करोड़ का आंकड़ा पार कर रही है। एनिमल उन फिल्मों में से एक है जिसने अपने ओपनिंग पर ही अपना बजट पूरा कर लिया था। अब Sacnilk ने ट्रेड के अनुसार 32वें दिन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। 

Animal Box Office Collection: मंडे को 'Animal' का बजा डंका, 32वें दिन करोड़ों कमा ले गई Animal फिल्म

एनिमल ने 32वें दिन किया इतने करोड़ का बिजनेस
Sacnilk के ट्रेड के अनुसार, एनिमल ने 1 जनवरी सोमवार को तूफानी कमाई की है। फिल्म 1 महीने बाद भी लाखों में नहीं करोड़ों में कमाई कर रही है। 'एनिमल' ने पांचवें सोमवार यानी रिलीज के 32वें दिन 1.35 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 546.28 करोड़ हो गया है।


'एनिमल' होगी OTT पर जल्द रिलीज

'एनिमल' फिल्म भी जल्द बॉक्स ऑफिस से हटकर ओटीटी पर रिलीज होगी। 'एनिमल' के राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदें है तो ये फिल्म नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर जनवरी में रिलीज होगी। पर किस डेट को होगी ये अभी तक कंफर्म नहीं किया गया है।