logo

लोक गायिका Neha singh Rathore पर दर्ज हुआ एक और केस, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

 
लोक गायिका Neha singh Rathore पर दर्ज हुआ एक और केस, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Mhara Hariyana News, Shaktinagar
सोनभद्र सीमा से सटे मध्यप्रदेश की सिंगरौली (बैढ़न) पुलिस ने चर्चित लोक गायिका Neha Singh समेत तीन लोगों पर दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। मामला सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर आपत्तिजनक पोस्ट से जुड़ा है। सिंगरौली के जिला धर्म जागरण प्रमुख प्रेमसागर शर्मा ने ट्विटर, इंस्टाग्राम, facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट कर RSS व आदिवासी समुदाय के बीच वैमनस्यता पैदा करने का आरोप लगाते हुए बैढ़न कोतवाली में नामजद तहरीर दिया था।

पुलिस ने लोक गायिका Neha singh Rathore सहित तीन अन्य के विरूद्ध धारा 153 ए आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दिया है। फरियादी प्रेमसागर शर्मा (50) निवासी थाना रोड गनियारी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि Neha singh Rathore के साथ हिमांशु कुमार, नरेंद्र सिंह निवासी सीधी (मप्र) की ओर से अपने ट्विटर, इंस्टाग्राम, facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट कर RSS व अन्य समुदाय के बीच वैमनस्यता की भावनाएं पैदा की जा रही है।

FIR में छह जुलाई को ट्वीटर पर Neha singh Rathore नाम की User name की तरफ से अपने ट्वीटर हैंडल पर एक पोस्ट मीम अपलोड किया है। facebook पर हिमांशु कुमार और नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने भी पोस्ट को अपलोड किया गया। इसमें कुछ दिन पहले सीधी में हुई घटना को RSS से जोड़ा जा रहा है, जबकि इस घटना से संघ का कोई लेना देना नहीं है।

ट्वीटर पर प्रसारित पोस्ट को देखने से आदिवासी समाज एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बीच वैमनस्यता की भावनाएं पैदा कर रही हैं। कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।