logo

Satish Kaushik की बेटी को Bollywood में लॉन्च करेंगे Anupam खेर, वीडियो शेयर कर किया एलान

 
Satish Kaushik की बेटी को Bollywood में लॉन्च करेंगे Anupam खेर, वीडियो शेयर कर किया एलान

Mhara Hariyana News, New Delhi
Anupam खेर अपने दिवंगत दोस्त Satish Kaushik की बेटी Vanshika कौशिक के साथ आजकल अच्छा खासा टाइम बिता रहे हैं। अपना पहला इंस्टाग्राम रील बनाने से लेकर वीकएंड के दौरान बाहर जाने तक, Anupam एक पिता की तरह Vanshika की देखभाल कर रहे हैं। इस बीच दिग्गज अभिनेता ने अब Vanshika से वादा किया है कि जब वह बड़ी होंगी तो वह उन्हें फिल्मों में लॉन्च करेंगे। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस बात का एलान किया है। इस वीडियो में Anupam सतीश की बेटी से कई मुद्दों पर बात करते नजर आ रहे हैं। 

Vanshika को एक्ट्रेस बनाने का किया वादा
इस वीडियो में Anupam Vanshika से पूछते नजर आते हैं कि बड़ी होकर क्या अभिनेत्री बनना चाहती हैं? इस पर वह जवाब देती हैं कि उन्हें अभी नहीं पता है। वीडियो में आगे Anupam को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर Vanshika कभी भी एक्ट्रेस बनना चाहें तो Anupam न सिर्फ उन्हें निजी तौर पर एक टीचर के रूप में प्रशिक्षित करेंगे बल्कि, उन्हें फिल्मों में भी लॉन्च करेंगे। 

45 साल पुरानी थी सतीश-Anupam की दोस्ती
बता दें कि Anupam और सतीश की दोस्ती पूरी फिल्म इंडस्ट्री में फेमस थी। दोनों 45 साल से अच्छे दोस्त थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब Anupam खेर हॉस्टल में रहा करते थे तब वह सतीश के घर पर ही अक्सर भोजन किया करते थे। अभिनेता के अचानक निधन से Anupam को गहरा सदमा पहुंचा था। अपने सबसे करीबी दोस्त के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट भी किया था।