logo

आशा भोंसले बोलीं, 90 साल की हूं, अब भी खड़ी हूं, गाने गा रही हूं, खाना भी बनाती हूं

 
आशा भोंसले बोलीं, 90 साल की हूं, अब भी खड़ी हूं, गाने गा रही हूं, खाना भी बनाती हूं

Mhara Hariyana News, Mumbai
हिंदी सिनेमा के Artists में सबसे बुजुर्ग अभिनेता Dharmender माने जाते हैं जो 87 साल की उम्र में भी लगातार अभिनय में सक्रिय हैं, लेकिन पार्श्वगायिका Asha bhosle उनसे भी तीन कदम आगे हैं। जी हां, 8 सितंबर को Asha bhosle अपना 90वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। इसी तारीख को 1933 को जन्मी Asha bhosle 10 साल की उम्र से ही गा रही है और अब तक सब भाषाओं में मिलाकर कहा जाता है कि करीब 12 हजार गाने गा चुकी हैं। 

Asha bhosle की गायिकी में एक खास बात नजर यह आती है कि जिस भी नायिका के लिए वह गाती हैं, ऐसा लगता है कि वह नायिकी खुद ही गा रही हैं। हाल ही में एक मुलाकात के दौरान Asha bhosle ने फिल्म 'जमाने को दिखाना है' के गाने 'पूछो न यार क्या हुआ' लेकर एक दिलचस्प किस्सा साझा किया।

अभिनेत्री Padmini कोल्हापुरे ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में बाल Artist के तौर पर की। फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' में उन पर फिल्माया गीत 'यशोमती मैया से बोले नंदलाला' आज भी  खूब लोकप्रिय है। लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के संगीत निर्देशन में यह गीत Lata Mangeshkar ने मन्ना डे के साथ गाया था। 
फिल्म 'Prem Rog' से पहले Padmini कोल्हापुरे और ऋषि कपूर ने 'जमाने को दिखाना है' में काम किया था। आर डी बर्मन के संगीत निर्देशन में इस फिल्म के गाने Asha bhosle ने गाए थे।

Asha bhosle कहती हैं, 'जब Padmini को पता चला कि 'जमाने को दिखाना है' का म्यूजिक आर डी बर्मन देने वाले हैं और उसके गीत मैं गाने वाली हूं तो वह मुझसे मिलने आई और बोली कि बुआ, अब मैं जवान हो गई हूं। मेरे लिए आप बच्ची जैसे गाना मत गाना। उसकी यह बात सुनकर खूब जोर से हंसी और बोली कि अभी कहां जवान हुई है, अभी तो तू 17 साल की हुई है। खैर, मैंने जब यह बात बर्मन दा की बताई तो उन्होंने कहा कि कुछ नया करते हैं। और, फिर इस तरह से मैने 'पूछो ना यार क्या हुआ, दिल का करार क्या हुआ,तुमपे हम मर मिटे हैं अभी से,जाने हमारा आगे क्या होगा' गाया।'

Asha bhosle अभिनेत्री Padmini कोल्हापुरे की रिश्ते में बुआ लगती हैं। दरअसल, Asha bhosle के पिता दीनानाथ मंगेशकर और Padmini कोल्हापुरे की दादी भाई-बहन थे। ऐसे में Padmini कोल्हापुरे, Asha bhosle और Lata Mangeshkar की रिश्ते में भतीजी लगती हैं।

Asha bhosle कहती हैं, 'मैंने  अपने 80 साल के गायन करियर में हर तरह के गाने गाए हैं, चाहे दर्द भरे गीत हो, रोमांटिक या फिर नृत्य पर आधरित। जब लोगों से यह कहते सुनती हूं कि दुखी होने पर जब आपके गाने सुनते हैं तो दिल को बहुत सुकून मिलता है। यह सुनकर बहुत खुशी होती है। और, ईश्वर का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने मुझे इस काबिल बनाया।'

Asha bhosle कहती हैं, 'मैंने  10 साल की उम्र में गाना शुरू किया। जब मुंबई 1945 में आई तभी से गा रही हूं। पुरानी बातें, पुराने लोग, पुराने म्यूजिक डायरेक्टर के बारे में सोचती हूं, तो मुझे लगता है कि मैं कुछ भी नहीं हूं। मैं 90 साल की हो गई हूं ऐसा लोगो को लगता है। लेकिन मुझको लगता ही नहीं कि मैं बड़ी हो गई हूं। मुझे ऐसा भी नहीं लगता कि मैने कुछ अजीब काम किया है।

ऊपर वाला बैठा है, वह कराता है और हम करते जाते हैं। नसीब से हम हर चीज करते हैं। मेरा बेटा आनंद मेरी रीढ़ की हड्डी है, उसके सहारे से खड़ी हूं। वह कुछ कहता ही नहीं है, लेकिन मैं उसकी मां हूं बिना उसके कुछ बोले ही समझ जाती हूं कि वह क्या कहना चाहता है।'

उम्र तो महज एक आंकड़ा होता है। Asha bhosle कहती हैं, 'उम्र तो बढ़ती है, लेकिन दिल हमेशा जवान रहता है। 90 साल की उम्र में अभी भी खड़ी हूं, गाना गा रही हूं और अपने बच्चों के लिए अभी भी खानी पकाती हूं। शुरू से ही काम के साथ- साथ मेरा परिवार मेरी पहली प्राथमिकता थी।

मैने जिंदगी में  बहुत लकलीफें उठाई है। तीन बच्चों की अकेले परवरिश करके उनकी शादियां की। काम से भाग कर घर पर आकर खाना बनाती थी। लेकिन इससे कभी मेरा काम प्रभावित नहीं हुआ। यह सब सारी बाते सबको पता है, इसीलिए सब मुझे ताई कहकर बुलाते हैं।'