74 साल की उम्र में dream Girl Hema Malini ने हवा में उड़ते हुए किया बैले डांस, मां को देख गदगद हुई बेटी ईशा देओल

Mhara Hariyana News, New Delhi, Hema Malini Amazes with her Dance: Dream Girl Hema Malini हेमा मालिनी काफी ग्रेसफुल डांसर रहीं हैं और इस उम्र में भी वे अक्सर स्टेज पर परफॉर्म करती रहती हैं। हेमा मालिनी ने रविवार को भी मुंबई में अपनी गंगा नदी पर बेस्ड बैले डांस ballet dance परफॉर्मेंस से हर किसी को हैरान कर दिया। उनकी डांस परफॉर्मेंस देख दर्शक ही नहीं बल्कि उनकी बेटी भी चौंक गई।
Hema Malini Amazes with her Dance: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी एक्ट्रेस हेमा मालिनी हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। हेमा की लोकप्रियता आज भी कायम है क्योंकि उन्होंने अपनी खूबसूरती और अभिनय से लोगों का दिल जीता हुआ है। हेमा मालिनी आज भी अपनी एक्टिंग की तरह अपने डांस से दर्शकों को हैरान कर देती हैं। उनके डांस के लाखों दीवाने हैं।
गंगा नदी की थीम पर हेमा मालिनी ने किया बैले डांस
हाल ही में मुंबई के एनसीपीए मैदान में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस इवेंट में Dream Girl Hema Malini हेमा मालिनी ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने रविवार को मुंबई में गंगा नदी की थीम पर बेस्ड बैले डांस परफॉर्म किया। एनसीपीए ग्राउंड पर सुंदर सफेद और नीले रंग की पोशाक पहने हेमा मालिनी Dream Girl Hema Malini हवा में उड़ते हुए बैले डांस करती नजर आईं। उनके डांस को देखकर उनकी बेटी ईशा देओल ने उनकी काफी तारीफ की है।
मां का डांस देख खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाई ईशा देओल
ईशा Esha Deol ने डांस परफॉर्मेंस के दौरान की अपनी मां हेमा मालिनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मैं अपनी मां को स्टेज पर ‘गंगा’ परफॉर्म करते हुए देखा। बहुत खूबसूरत और स्टनिंग डांस था। साथ ही यूथ के लिए पर्यावरण और नदियों को बचाने के लिए एक जरूरी मैसेज भी। उनका अगला शो भी जरूर देखें। लव यू मम्मा! #गंगाबैलेबाईहेमामालिनी"
सुषमा स्वराज ने दिया था हेमा को ये आइडिया
इवेंट से पहले हेमा मालिनी ने गंगा की एक झलक दिखाने के लिए अपने पहले की परफॉर्मेंस से एक वीडियो शेयर किया था। हेमा ने इसे दिवंगत पॉलिटिशियन सुषमा स्वराज का एक आइडिया बताते हुए कहा था, "बेसिकली ये गंगा नदी की स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए गंगा नदी पर एक डांस बैले है। यह सुषमा स्वराज की पहल थी और वह चाहती थीं कि यह बनारस में हो।"
इस उम्र में हेमा के डांस ने किया लोगों को हैरान
वहीं, हेमा मालिनी की परफॉर्मेंस देख ईशा देओल ही नहीं, 74 साल की उम्र में इस बैले डांस को देखकर सभी दर्शक भी हैरान रह गए। नेटिजन्स भी इस दौरान की कई तस्वीरें पोस्ट कर हेमा मालिनी की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें यह डांस बहुत पसंद आया।