logo

Bhojpuri Actress: भोजपुरी की इस एक्ट्रेस ने पति के लिए छोड़ दिए नाचना, अब 6 साल बाद हुआ ये काम, देखें

Bhojpuri Actress: This Bhojpuri actress left dancing for her husband, now this work happened after 6 years, see
 
Bhojpuri Actress: भोजपुरी की इस एक्ट्रेस ने पति के लिए छोड़ दिए नाचना, अब 6 साल बाद हुआ ये काम, देखें 

Mhara Hariyana News, New Delhi- भोजपुरी एक्ट्रेस रिंकू घोष एक्टर के साथ-साथ एक अच्छी डांसर भी हैं. उनकी अदायगी और डांस को फैंस काफी पसंद करते रहे हैं.

उन्होंने सिनेमाई पर्दे पर दिनेश लाल यादव निरहुआ, रवि किशन, पवन सिंह और मनोज तिवारी जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर किया है. उनकी एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते रहे हैं.

रिंकू घोष ने भोजपुरी में अच्छी खासी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी. लेकिन जब उनका करियर पीक पर था तो वो सबकुछ छोड़कर एनआरआई पति के साथ शादी करके विदेश में जाकर सेटल हो गई थीं.

लेकिन शादी के 6 साल बाद एक्ट्रेस को इंडस्ट्री की फिर से याद आई और उन्होंने वापसी की. लेकिन अब वो पहली वाले स्टारडम की तरह अब वो बात नहीं रही है.


रिंकू घोष ने अपने कमबैक को लेकर एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने रियल लाइफ के हीरो के साथ शादी करके मस्कट में शिफ्ट हो गई थीं, जो कि ओमान का शहर है.

शादी-ब्याह के बाद वो इसमें काफी रम गई थीं, इसलिए एक्टिंग से दूर हो गई थीं. मगर शादी के 6 साल बाद 2021 में भारत लौटीं और फिल्मों में कमबैक किया.


भोजपुरी एक्ट्रेस ने पहले ही सोच लिया था कि वो अगर शादी करेंगी तो वो कुछ समय पहले अपनी शादी को देंगी, जो कि उन्होंने किया. उन्होंने अरेंज मैरिज की थी और उनका पूरा ध्यान अपनी शादी पर था.

उन्हें उनके पति से खूब प्यार मिला था, जिसके चलते इंडस्ट्री को भुला-बिसरा चुकी थीं.


रिंकू ने अपना कमबैक छोटे पर्दे से किया था. आज उनकी पाइपलाइन में भोजपुरी की कई फिल्में हैं. एक्ट्रेस ने भोजपुरी के साथ-साथ तेलुगू और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है.

अगर उनकी हिंदी मूवीज की बात की जाए तो इसमें 'भारत भाग्य विधाता', 'मुंबई गॉडफादर' और 'चालाक' जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं.


भोजपुरी एक्ट्रेस रिंकू घोष ने मनोज तिवारी की फिल्म 'दरोगा बाबू आई लव यू' में काम किया था, जिससे उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था. इसके बाद उन्हें ढेरों प्रोजेक्ट्स में काम मिलने शुरू हो गए थे.

इसके साथ ही अगर रिंकू घोष के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्होंने यश कुमार के साथ फिल्म 'धाकड़ सिंह' में काम किया है. इसमें वो जल्द ही एक्टर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देंगी. इसका ट्रेलर वीडियो रिलीज कर दिया गया है.