logo

बिग बॉस फेम गौरी Nagauri से मारपीट, इंस्टा पर वीडियो शेयर कर लिखा- पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, सेल्फी लेकर घर भेज दिया

 
बिग बॉस फेम गौरी Nagauri से मारपीट, इंस्टा पर वीडियो शेयर कर लिखा- पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, सेल्फी लेकर घर भेज दिया
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Ajmer
बिग बॉस फेम और फेमस डांसर गौरी Nagauri पर हमले का मामला सामने आया है। इस दौरान उनकी टीम पर भी हमला कर बाउंसर और Manager के सिर फोड़ दिए। इस हमले में Nagauri के साथ भी मारपीट हुई है।

गौरी Nagauri का ये भी आरोप है कि जब वह Police थाने पहुंची तो उसकी शिकायत दर्ज करने के बजाय उसके साथ सेल्फी लेने लगे और इसके बाद घर का मामला कहकर रवाना कर दिया। जबकि Police का कहना है कि ये सारे आरोप झूठे हैं और शिकायत देंगे तो मामला दर्ज कर लेंगें।

इसको लेकर गौरी ने अपने इंस्टा पर भी फोटो और वीडियो अपडेट करते हुए मदद की गुहार लगाई है।
मामला अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र में 22 मई की रात करीब 2 बजे का है। इस मारपीट में उनके स्टाफ को भी चोट लगी है।

जीजा और उनके रिश्तेदार पर मारपीट का लगाया आरोप
गौरी Nagauri ने अपने इंस्टा अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि 22 मई को उसकी बहन की शादी थी। उसके बड़े जीजा जावेद हुसैन ने बोला कि आप शादी को किशनगढ़ में करा लो, मैं सारा इंतजाम करा दूंगा।

जीजा के कहने पर किशनगढ़ शादी की। Nagauri का आरोप है कि मुझे नहीं पता था कि ये सारी साजिश है। शादी के बाद रात करीब 2 बजे जब विदाई हो रही थी इसी दौरान जीजा जावेद हुसैन समेत उनके रिश्तेदार और दोस्तों ने मिलकर हमला कर दिया।

जब बीच-बचाव में मेरा स्टाफ आया तो उनके साथ भी मारपीट की। मेरे भी बाल खींचे और स्टाफ का सिर फोड़ दिया।
वीडियो में गौरी Nagauri ने जावेद हुसैन, मुबारक हुसैन,वसीम, इस्लाम, नासिर,साजिद, शब्बीर मामा, साबिर, फतेह खान, आरिफ, इमरान, अरशद और इमरान सहित अन्य लोगों पर हमला करने और जान से मारने का आरोप लगाया है।

वीडियो में बोली: थाने में रिपोर्ट लिखने के बजाय हंसी मजाक हो रही थी
Nagauri ने अपने वीडियो में Police पर आरोप लगाया कि इस घटना के बाद सुबह 23 मई की सुबह 4 बजे जब गेगल थाने पहुंची। यहां उसकी सुनवाई नहीं हुई, कार्रवाई करने की बजाय हंसी मजाक कर रहे थे। जब रिपोर्ट लिखाने को कहा तो बोले कि हमारे साथ सेल्फी ले लेलो। सेल्फी लेने के बाद बोले टेंशन मत लो ये घर परिवार का मैटर है।

वहीं इस मामले में गेगल थाना प्रभारी सुनील बेड़ा ने बताया कि गौरी Nagauri के बहन की शादी होटल हेली मैक्स में थी। परिवार के बीच में आपसी विवाद हुआ था और दोनों पक्ष थाने पर पहुंचे थे। Police के द्वारा रिपोर्ट देने के लिए कहा गया लेकिन, खुद ने ही कहा कि हमारे परिवार का मामला है। उन्होंने बताया कि गौरी Nagauri ने ही कहा था हम मामला नहीं करवाना चाहते। सेल्फी के सवाल पर थाना प्रभारी का कहना था कि सारे आरोप झूठे हैं, यदि शिकायत मिलेगी तो मामला दर्ज किया जाएगा।

नागौर जिले की रहने वाली है गौरी
राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता शहर की रहने वाली 24 साल की तस्लीमा बानो को ही गौरी Nagauri के नाम से जाना जाता है। डांस की दुनिया की इंडियन शकीरा के नाम से मशहूर हैं। राजस्थान PWD में उसके वालिद नूर मोहम्मद थे। उनसे उसको बहुत प्यार था।

साल 2010 में उनके इंतकाल के बाद वो डिप्रेस्ड होकर एक साल तक डांस की दुनिया से दूर चली गई थी। बमुश्किल वह सदमे से बाहर आईं और फिर से डांस की दुनिया में लौटीं।