Bigg Boss OTT: करण जौहर की होस्टिंग गौतम गुलाटी को नहीं आई रास, बिग बॉस विनर ने कहा- उन्हें कुछ नहीं पता
बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है जहां हर साल टीवी से लेकर फिल्मों तक के नए-नए सितारों के चेहरे देखने को मिलते हैं. लेकिन एक चेहरा जो सालों से नहीं बदला है वो है शो के होस्ट सलमान खान का. बिग बॉस के मेकर्स हर बार सलमान खान को इस शो के लिए मना ही लेते हैं. सुपरस्टार को होस्टिंग करता देख उनके फैंस काफी खुश हैं. इतना ही नहीं शो के शुरू होने से पहले ही सलमान ट्रेंड में छाने लगते हैं.
लेकिन बिग बॉस ओटीटी की होस्टिंग की डोर मेकर्स ने करण जौहर को सौंपी थी. करण जौहर की होस्टिंग पर काफी सवाल भी खड़े किए गए थे. ऐसे में बिग बॉस के एक्स विनर गौतम गुलाटी ने होस्ट को लेकर अपना राय पेश की है. गौतम गुलाटी को बतौर कंटेस्टेंट फैंस का काफी प्यार सपोर्ट मिला था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गौतम ने खुलासा किया कि मेकर्स ने उन्हें बिग बॉस सजीन 14 के लिए इंवाइट किया था.
लेकिन कोरोना का कहर देखते हुए गतौन तब शो के लिए मना कर दिया था. हालांकि एक्स विनर गौतम ने बिग बॉस ओटीटी को होस्ट करने की ख्वाहिश भी जाहिर की है. गौतन में बिग बॉस ओटीटी के मेकर्स से संपर्क भी किया था और कहा था कि वह इसे होस्ट करना चाहते हैं. करण जौहर की जगह वह इस शो में बेहतर होस्ट कर पाएंगे. गौतम के मुताबिक करण जौहर को इस शो के कॉन्सेप्ट के बारे में कुछ नहीं पता है और वह इसे अच्छे समझते और जानते हैं.