logo

'welcome 3' में हुई बाबी देओल की एंट्री! Akshay Kumar संग Film में लगाएंगे कॉमेडी का तड़का

 
'welcome 3' में हुई बाबी देओल की एंट्री! Akshay Kumar संग Film में लगाएंगे कॉमेडी का तड़का

Mhara Hariyana News, Mumbai

कुछ समय पहले जब Akshay Kumar ने Film 'welcome 3' की घोषणा की थी। तब से फैंस में Film को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। लोग इस Film की कास्टिंग और कहानी के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। 'welcome 3' में Akshay Kumar और परेश रावल एक बार दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे। वहीं, इस बीच खबर आ रही है कि इस Film में अब बॉलीवुड के एक और जाने-माने Actor की एंट्री होने वाली है।

जी हां, रिपोर्ट्स के मानें तो 'welcome 3' के मेकर्स Film में बी-टाउन के लोकप्रिय सितारों के साथ इस Film का निर्माण करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने Film में Bobby Deol को शामिल किया गया है। इसके साथ ही Film में उनकी भूमिका को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। 'welcome 3' में Film में Akshay Kumar एक बार फिर 'राजीव' की भूमिका में वापसी करेंगे। 

वहीं, बीते दिनों यह भी खबर सामने आई थी कि Film मेकर फिरोज नाडियाडवाला संजय दत्त और अरशद वारसी के साथ अनिल कपूर और नाना पाटेकर की जगह पर इस Film को नया रूप देने की योजना बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि  'welcome 3' में  मुन्नाभाई और सर्किट की जोड़ी  उदय शेट्टी और मजनू भाई की जगह ले सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Akshay Kumar, संजय दत्त, अरशद वारसी और Bobby Deol स्टारर इस Film में तीन जानी-मानी अभिनेत्रियों की भी एंट्री होने वाली है। हालांकि, अभी तक उनके नामों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। एक्ट्रेसेस की कास्टिंग पर काम चल रहा है।

वहीं, यह भी दावा किया जा रहा है कि Film की स्क्रिप्ट कुछ समय पहले ही तैयार हो चुकी है। Film निर्माता संजय दत्त और अरशद को गैंगस्टर - मजनू और उदय की भूमिका निभाकर इस कॉमिक सीपर की कहानी में एक नया मोड़ लाने की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही अभी तक इस बात की घोषणा नहीं की गई है कि 'welcome 3' का निर्देशक कौन होगा।

Akshay Kumar के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता इन दिनों अपनी Film 'ओह माई गार्ड 2' को लेकर चर्चा में हैं। इसके अवाला Actor 'जॉली एलएलबी 3' और 'हाउसफुल 5' में भी नजर आएंगे। बता दें कि 'ओएमजी 2' को 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।