logo

Gadar 2 Public Review: गदर 2 ने किया निराश या हुई ब्लॉकबस्टर, पढ़ें सनी और अमीषा की फिल्म के रिव्यू

शुक्रवार को बालीवुड के दो बड़े सितारों सन्नी देओल व अक्षय कुमार की फिल्में रिलीज हुई।
 
s


नई दिल्ली
Gadar 2 Public Review: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर रिलीज हो चुकी है उनके फैंस को फिल्म खासा पसंद नहीं आ रही है।

Gadar 2 Public Review: शुक्रवार को बालीवुड के दो बड़े सितारों सन्नी देओल व अक्षय कुमार की फिल्में रिलीज हुई। सन्नी देओल व अमीषा पटेल की 22 साल पहले आई फिल्म गदर एक प्रेम कथा की सफलता के बाद निदेशक अनिल शर्मा ने इस फिल्म का सीक्वेल बनाया है। इस सीक्वेल में उन्होंने गदर एक प्रेमकथा में सन्नी अमीषा के बेटे जीते का किरदार निभाने वाले अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को लांच किया है। फिल्म के डायलाग अच्छे हैं लेकिन दर्शकों का मानना है कि यह फिल्म 90 के दशक की याद दिलाती है। उन्होंने मूवी को आउटडेटेड बताया है किसी ने गदर 2 को मजाक बता दिया है।


इसे कहते हैं नाम बड़े और दर्शन छोटे। गदर 2 की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को बड़ा झटका लगा है क्योंकि मचअवेटेड फिल्म गदर 2 ने आपका मूड खराब करने की पूरी तैयारी कर रखी है अगर आप सिनेमाहॉल ये फिल्म देखने जा रहे हैं, तो उससे पहले सोशल मीडिया और क्रिटिक्स रिएक्शन जरूर जान लीजिए। पब्लिक रिव्यू खराब हैं। ज्यादातर यूजर्स ने गदर 2 को बुरी फिल्म बताया है। 22 साल का इंतजार लगा तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए, किसे पता था ये इंतजार व्यर्थ जाने वाला है।


क्या है लोगों का रिएक्शन?
फिल्म के डायरेक्शन और परफॉर्मेंस कई लोगों को पसंद आ रही है और कई लोगों को नहीं। कई यूजर्स इसे खराब बता रहे हैं तो कोई इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहा है किसी ने बताया कि सेकंड हाफ ने मूवी को गिराया है गदर 2 बहुत बड़ी निराशा है। फिल्म में फायर नहीं है। ट्विटर पर गदर 2 देखने के बाद कुछ लोगों के रिएक्शन सामने आए हैं, उन्होंने मूवी को आउटडेटेड बताया है किसी ने गदर 2 को मजाक बता दिया है।

एक यूजर लिखता है- फिल्म बैकडेटेड है जो काफी ज्यादा 90s की फील देती है इमोशन, परफॉर्मेंस सभी लिमिट से बाहर हैं ये मूवी मजाक है। उत्कर्ष शर्मा को फिर से लॉन्च करना फेलियर साबित हुआ। सनी देओल के सीन्स कम हैं। विजुअल्स भयानक हैं। डायलॉग अच्छे हैं। कई लोगों का फिल्म देखकर सिरदर्द हुआ है। यूजर्स का कहना है अनिल शर्मा ने काफी ओल्ड स्टाइल फिल्म बनाई है। वहीं, एक ने लिखा- हमारे साथ भद्दा मजाक हुआ है।

पिछली गदर की वजह से बढ़ी थी उम्मीदें
खास बात ये है कि एडवांस बुकिंग में सनी देओल की फिल्म के 20 लाख टिकटें बुक हो चुकी हैं। इसका फिल्म को ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन में फायदा मिलेगा। फिल्म का असली टेस्ट शुरू होगा पहले चौथे दिन यानी फर्स्ट मंडे से। इससे पहले मूवी धमाकेदार कमाई कर लेगी। फिल्म को तगड़ी बुकिंग पिछली गदर की सक्सेस से मिली है, लेकिन किसे मालूम था 2001 में आई गदर जहां ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी वहीं इसका सीक्वल लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेगा।

शायद यही वजह थी सनी देओल गदर-एक प्रेम कथा का सीक्वल बनाने के फेवर में नहीं थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गदर 2 पहले दिन 30-35 करोड़ के करीब कलेक्शन कर सकती है। मूवी की स्वतंत्रता दिवस के हॉलिडे का फायदा मिलेगा। फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की ओएमजी 2 से है इसे अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।

# Gadar 2
# Sunny Deol
# Ameesha Patel