logo

सीसी वर्ल्डकप से पहले रिलीज हुआ 'दिल जश्न बोले', खुशी से झूमते नजर आए रणवीर सिंह

 
सीसी वर्ल्डकप से पहले रिलीज हुआ 'दिल जश्न बोले', खुशी से झूमते नजर आए रणवीर सिंह

Mhara Hariyana News, Mumbai : ICC world cup 2023 शुरू होने में दो सप्ताह ही बचे हैं। इस इवेंट का Anthem 'दिल जश्न बोले' रिलीज कर दिया गया है। इस Anthem को शानदार तरीके से दिखाया गया है। इसमें बॉलीवुड सुपस्टार Ranveer Singh अहम रोल में हैं। इस गाने को जाने-माने संगीतकार प्रीतम ने बनाया है। 

Anthem लॉन्च पर क्या बोले रणवीर 
यह Anthem वन डे एक्सप्रेस पर India की यात्रा पर ले जाता है। इस तरह के जश्न को world cup से पहले आपने कभी नहीं देखा होगा। Ranveer Singh ने Anthem लॉन्च को लेकर कहा, 'स्टार स्पोर्ट्स परिवार का हिस्सा और क्रिकेट फैन होने के चलते आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के Anthem लॉन्च का हिस्सा बनना मेरे लिए बाकई में सम्मान की बात है। यह उस खेल का जश्न है जिसे हम सभी पसंद करते हैं।' 

प्रीतम ने Anthem को लेकर कही यह बात
वहीं, प्रीतम ने इस Anthem को लेकर कहा, 'क्रिकेट देश का सबसे बड़ा जनून है। India में सभी क्रिकेट को पसंद करते हैं। अब तक के सबसे बड़े विश्व कप के लिए 'दिल जश्न बोले' बनाना मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है। यह गाना सिर्फ 1.4 अरब Indiaीय प्रशंसकों के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए है। इसीलिए India आएं और इस जश्न के सबसे बड़े उत्सव का हिस्सा बनें।'   

Anthem से जुड़ीं क्रिकेट प्रेमियों की भावनाएं 
बता दें कि Anthem वीडियो से विश्व के सभी क्रिकेट प्रेमियों की भावनाएं जुड़ी हैं। इससे अलग-अलग संस्कृति के देशों और फैंस की भावनाएं जुड़ी हैं। जिसे सभी के दिलों और जुंबा पर गूंजने के लिए बनाया गया है। यह Anthem world cup के मौके पर सभी प्रतिस्पर्धी देशों के राष्ट्रीय Gaurav के साथ क्रिकेट का प्रतीक बना है। 

इस हैशटैग के साथ शेयर करें अपना वीडियो
दुनियाभर के फैंस को भी विश्व की अलग-अलग जगहों पर हुक-स्टेप करने के लिए आमंत्रित किया गया है। फिर चाहे वो क्रिकेट स्टेडियम, शैक्षणिक संस्थान, ऐतिहासिक इमारतें या मंच हो। फैंस को बस अपनी एक टीम बनानी है और हुक-स्टेप करके हैशटैग #CWC23 के साथ Instagram और फेसबुक पर शेयर करनी है। सबसे अच्छे वीडियोज को एक फैन Anthem तैयार करने के लिए तैयार किया जाएगा, जो क्रिकेट के प्रति लोगों के उत्साह को दिखाएगा।