Don 3 में शाहरुख की जगह रणवीर का नाम सुन भड़के फैंस, बोले, 100 बार भी जनम लेगा तब भी…
Aug 8, 2023, 19:56 IST
‘डॉन की तलाश 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है’…लेकिन अब फरहान अख्तर ने डॉन 3 को पकड़ लिया है. जी हां डॉन-3 का मोशन पोस्टर जारी करते हुए फरहान अख्तर ने फिल्म की घोषणा कर दी है. हालांकि पोस्टर में कहीं भी हीरो के नाम का खुलासा नहीं किया गया, लेकिन खबर है कि डॉन 3 में शाहरुख खान की बजाय रणवीर सिंह नज़र आएंगे. अब डॉन 3 के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के फैंस भड़क उठे हैं. फैंस का कहना है कि डॉन में शाहरुख की जगह कोई नहीं ले सकता.
फरहान अख्तर के डॉन 3 की घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर ‘नो शाहरुख नो डॉन’ ट्रोल हो रहा है. डॉन 3 के लिए फैंस रणवीर सिंह को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है शाहरुख खान के स्वैग को मैच करने के लिए रणवीर सिंह को 100 जन्म लेने पड़ेंगे.