logo

बाक्स आफिस पर गदर 2 का कहर जारी, रजनीकांत, अक्षय - आयुष्मान पर भारी पड़ रहें हैं सन्नी

 500 करोड़ के करीब पहुंची गदर 2, 21वें दिन मूवी ने कमाए इतने करोड़
 
s


Gadar 2 Box Office Collection Day 21: सनी देओल व अमीषा पटेल अभिनीत फिल्म गदर 2 का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। 21वें दिन भी फिल्म दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। फिल्म अब तक 500 करोड़ पार करने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। गदर 2 भारत में धुआंधार कमाई कर रही है। रजनीकांत की जेलर, अक्षय कुमार की OMG 2 और आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 को पछाड़ चुकी गदर 2 का कलेक्शन हर दिन बढ़ता जा रहा है। विश्वभर में 600 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा कर चुकी सनी देओल की फिल्म भारत में भी नया मुकाम हासिल करने को तैयार है, जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत में गदर 2 फिल्म 500 करोड़ की कमाई पाने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। 

रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी गदर 2 ने 21वें दिन कितनी कमाई कर ली है. आइए बताते हैं.  
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, गदर 2 ने 21वें दिन वीरवार को 7.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन 481.85 करोड़ हो गया है. वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा 622 करोड़ के करीब पहुंच गया है. जबकि वीकेंड पर यह कलेक्शन के बढ़ने की उम्मीद है.  


कलेक्शन की बात करें तो पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ का कलेक्शन हासिल कर चुकी गदर 2 ने दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़ की कमाई अपने नाम की थी. जबकि 15वें दिन 7.1 करोड़, 16वें दिन 13.75 करोड़, 17वें दिन 16.1 करोड़, 18वें दिन 4.6 करोड़, 19वें दिन 5.1 करोड़ और 20वें दिन 8.6 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की थी. 


बता दें, गदर 2 साल 2001 में आई गदर का सीक्वल है, जिसमें सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा एक बार फिर फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. इस फिल्म को अनिल शर्मा ने निर्देशित किया है। फिल्म में उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा ने तारा सिंह के युवा बेटे जीते का रोल किया है। यह भी खास है कि 22 साल पहले बनी गदर एक प्रेम कथा में उत्कर्ष ने जीते के किरदार के रूप में छोटे बच्चे की भूमिका निभाई थी। 

Gadar 2Gadar 2 box office collectionGadar 2 box office