अरबाज खान और आईपीएल के खिलाड़ियों के साथ एवीपीएल के ड्रोन विज्ञापन में दिखेगा हरयाणवी लोक कलाकार बिंदर दनौदा
Mhara Hariyana News, Hisar, हिसार । समस्त प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है कि जींद जिले के गांव दनौदा का लोक कलाकार बिंदर दनौदा Binder Danoda आईपीएल के स्पॉन्सर एवीपीएल ड्रोन IPL sponsor AVPL Drone के विज्ञापन में बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान Bollywood actor Arbaaz Khan और आईपीएल के खिलाड़ी अर्शदीप ,राहुल चाहर एवम सैम कैरोन IPL players Arshdeep, Rahul Chahar and Sam Caron के साथ दिखाई देंगे।
बिंदर दनौदा Binder Danoda ये उपलब्धि हासिल करने वाले संभवत हरियाणा के पहले लोक कलाकार होंगे। इस संबंध में फोन पर जानकारी देते हुए बिंदर के ज्यादर गीत और फिल्में डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर रमेश चहल Ramesh chahal ने बताया कि विज्ञापन का शूट चंडीगढ़ में पूरा हो चुका है और जल्दी ही छोटे और बड़े परदे पर इसे प्रसारित किया जाएगा । इस विज्ञापन का शूट भी हरियाणा के ही डायरेक्टर रयान लोहान Ryan Lohan ने किया है और विज्ञापन में बिंदर के साथ सपना चौधरी, दिव्यांका सिरोही और खुशी बालियान Sapna Chowdhary, Divyanka Sirohi and Khushi Balyan with Binder भी नजर आयेंगी।
जानकारी के लिए बता दे कि एवीपीएल AVPL एक राष्ट्रीय ड्रोन कंपनी है और इसके मालिक दीप सिसाय आईपीएल में किंग इलेवन पंजाब के सपोंसर भी है Deep Sisay is also the sponsor of King XI Punjab in IPL.।