logo

'जानें जां' के निर्माता जय शेवकरमानी ने की करीना कपूर की तारीफ, बोले- हर जिम्मेदारी बखूबी निभाती हैं बेबो

 
'जानें जां' के निर्माता जय शेवकरमानी ने की करीना कपूर की तारीफ, बोले- हर जिम्मेदारी बखूबी निभाती हैं बेबो

Mhara Hariyana News, Mumbai : Kareena Kapoor बॉलीवुड की चर्चित Actress में शुमार हैं। बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाने के बाद अब Actress ने OTT की दुनिया में आगाज किया है। उनकी OTT Debu film 'जाने जां' रिलीज हो चुकी है। Kareena films के मामले में प्रयोग करती रही हैं। 
इस बार क्राइम थ्रिलर film का हिस्सा बनी हैं। हाल ही में 'जाने जां' के प्रोड्यूसर जय शेवकरमानी ने Kareena की दिल खोलकर तारीफ की है। 

Kareena के साथ सेट पर जाते थे Jeh
जय शेवकरमानी ने बताया कि Kareena ने अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए इस film की शूटिंग की। प्रोड्यूसर ने कहा, 'बेबो सिर्फ एक शानदार कलाकार नहीं हैं, बल्कि वो Jeh और तैमूर की परफेक्ट मां भी हैं। वह अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाती हैं।' जय शेवकरमानी ने बताया,' film 'जाने जां' की शूटिंग के दौरान Kareena के साथ-साथ Jeh ने भी ट्रैवल किया। Kareena के साथ काम करते हुए आप यह महसूस नहीं करते हैं कि घर पर बच्चे हैं'।

तैमूर और सैफ अली खान के साथ निकले घूमने
जय शेवकरमानी ने कहा कि 'Kareena बेहद प्रोफेशनल हैं। शूटिंग के आखिरी दिनों में सैफ और तैमूर भी छुट्टियां बिताने करीब 20 दिनों के लिए आए थे। इस दौरान हम सभी साथ में बाहर निकले। सबकुछ सामान्य लगा, बिल्कुल नॉर्मल परिवार की तरह। बच्चे भी हमारे साथ काफी एंजॉय कर रहे थे'।

इस OTT पर देखें जाने जां
बता दें कि Kareena Kapoor आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनकी पहली OTT film रिलीज हुई है। बात जाने जां की करें तो इसमें Kareena के अलावा जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी अहम रोल में हैं। इसका निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।