logo

Kangana Ranaut ने ठुकराई धनुष की फिल्म? रिपोर्ट पर पोस्ट कर Actress ने किया बड़ा खुलासा

 
Kangana Ranaut ने ठुकराई धनुष की फिल्म? रिपोर्ट पर पोस्ट कर Actress ने किया बड़ा खुलासा

Mhara Hariyana News, New Delhi

Bollywood इंडस्ट्री की 'पंगा क्वीन' यानी Kangana Ranaut जल्द फिल्म 'इमरजेंसी' के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही हैं। हालांकि, इसी बीच Kangana एक खबर को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं। खबर थी कि Actress ने तमिल सुपरस्टार धनुष की फिल्म में काम करने से मना कर दिया, जिसका नाम अस्थायी रूप से 'डी 50' था।

इस रिपोर्ट के Viral होते ही कयासों का बाजार गर्म हो गया और लोग तरह-तरह के संभावित कारण देने लगे जिसकी वजह से Kangana ने फिल्म को ठुकराया हो। हालांकि, अब नई रिपोर्ट ने अटकलों पर पूरी तरह विराम लगा दिया है। 

धनुष की फिल्म को ठुकराने की खबरों पर खुद Kangana Ranaut ने प्रतिक्रिया दी है। Actress ने Instagram स्टोरी का सहारा लेते हुए एक खबर के स्क्रीनशॉट को साझा कर लिखा है, 'फेक न्यूज अलर्ट, ऐसी कोई फिल्म मुझे ऑफर नहीं की गई थी।' Kangana ने आगे जोड़ा, 'धनुष मेरे फेवरेट हैं, मैं उन्हें कभी ना नहीं कर सकती।'

धनुष सन पिक्चर्स के बैनर तले अपनी 50वीं फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। इसी को लेकर एक Media रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इसमें लीड रोल के लिए Kangana Ranaut को अप्रोच किया गया था, लेकिन Actress ने इसे करने से मना कर दिया। रिपोर्ट में आगे दावा किया गया कि Kangana ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया क्योंकि यह एक नकारात्मक भूमिका के लिए था। 

हालांकि, रिपोर्ट पर Kangana की प्रतिक्रिया ने सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है। धनुष ने कभी भी Kangana Ranaut को कोई रोल ऑफर नहीं किया और न ही उन्होंने इसे करने से इनकार किया।

धनुष की 50वीं फिल्म 'डी 50' को उनकी पहली फिल्म 'पुधुपेट्टई' की अगली कड़ी कहा जा रहा है। 2006 की 'पुधुपेट्टई' तमिल भाषा की एक्शन फिल्म है। यह पुधुपेट्टई के एक झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले छात्र की कहानी है, जो एक खूंखार गैंगस्टर बन जाता है।