logo

PM Modi से मिले 'कांतारा' और 'केजीएफ' के सितारे, लिखा प्रेरणादायक प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात

 
s

Mhara Hariyana News, Bengluru। 'Kantara' and 'KGF' stars Meet PM Modi:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगुलुरु में आयोजित एयरो इंडिया कार्यक्रम के दौरान दक्षिण भारत के सुपरस्टार केजीएफ फेम यश Yash और कंतारा फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी Rishabh Shetty से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के मंत्रियों, प्रसिद्ध हस्तियों, फिल्मी सितारों और राज्य के खिलाड़ियों से भी मुलाकात की और कई विषयों पर चर्चा भी की।


कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खास रहा वर्ष 2022
: वर्ष 2022  कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद भाग्यशाली रहा। बीते साल 'केजीएफ 2' और 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इन फिल्मों ने दुनिया में कन्नड़ सिनेमा को अलग पहचान दिलाई। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Union Home Minister Amit Shah ने भी  फिल्म 'कांतारा' की तारीफ की थी। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और एक्ट्रेस से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक karnatka के दौरे पर हैं। 


इन फिल्मों सितारों ने की पीएम से मुलाकात
पीएम मोदी PM Modi ने यश yash के अलावा कंतारा फिल्म के एक्टर, डायरेक्टरऋषभ शेट्टी Rishabh Shetty, अश्विनी पुनीत राजकुमार Ashwini Puneet Rajkumar  और विजय किरागंदूर Vijay Kiragandur से भी मुलाकात की। ये मुलाकात बेंगलुरु के राजभवन में हुई। 'कंतारा', 'केजीएफ 2' जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले homble productions ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की है।

होम्बले प्रोडक्शंस homble productions ने शेयर की तस्वीरें

होम्बले प्रोडक्शंस homble productions ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, "प्रेरणादायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi से हुई मुलाकात। इस दौरान हमने नए भारत और प्रगतिशील कर्नाटक को आकार देने में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की भूमिका पर चर्चा की। हमें #बिल्डिंगएबेटरइंडिया में योगदान करने पर गर्व है। आपका दूरदर्शी नेतृत्व हमें प्रेरित करता है। आपका समर्थन हमारे लिए दुनिया है।"


पीएम मोदी PM Modi  ने फिल्मी सितारों से इस विषय पर की चर्चा

जानकारी के अनुसार, इन फिल्म सितारों ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, राज्य में सिनेमाघरों की संख्या, फिल्मों के प्रभाव और अर्थव्यवस्था को कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है जैसे विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा की। वहीं, दूसरी तरफ पीएम मोदी ने अभिनेताओं से कहा कि दक्षिणी राज्यों के फिल्म इंडस्ट्री ने अपने काम से भारत की संस्कृति और पहचान को काफी बढ़ावा दिया है।


पीएम मोदी ने की फिल्मों में महिलाओं को दी गई प्राथमिकता की सराहना 
पीएम मोदी PM Modi ने विशेष रूप से सराहना की कि कैसे दक्षिणी राज्यों में इंडस्ट्री ने महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देने और फिल्मों में महिला पात्रों को प्राथमिकता देने के लिए दक्षिणी सिनेमा के प्रयासों की भी सराहना की। अब पीएम मोदी PM Modi के साथ हुई इन कलाकारों की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।