logo

एमसी स्टेन बने 'बिग बॅास 16' के विजेता, जाने एमसी स्टेन की पूरी जर्नी, जीती चमचमाती गाड़ी और इतने लाखों रुपए

 
s

Mhara Hariyana news,New Delhi। Bigg Boss 16 Winner MC Stain: 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के विजेता का नाम घोषित कर दिया गया है। रैपर एमसी स्टेन ( rapper mc stain ) बाजी मार गए। 'बिग बॉस 16' की ट्रोफी एमसी स्टेन ने अपने नाम कर ली है। प्रतियोगिता में एक ओर प्रियंका चाहर चौधरी ( priyanka chahar choudhary ) और शिव ठाकरे ( shiv thakre ) के जीतने के अनुमान ज्यादा लगाए जा रहे थे। एमसी स्टेन को 'बिग बॉस 16' की खूबसूरत ट्रॉफी के अलावा 31 लाख 80 हजार रुपए और ग्रैंड आई10 नियोस कार प्राइज के तौर पर मिली है। हालांकि इस शो का विजेता बनना उनके लिए सबसे बड़ा प्राइज है। इस शो ने यकीनन उनकी लोकप्रियता बड़ा दी है।


आसान नहीं था एमसी स्टेन के लिए सफर 
बिग बास शो का शुरूआती दौर रैपर एमसी स्टेन के लिए अच्छा नहीं था। वह बिग बॉस के घर पर नहीं रहना चाहते थे। उस दौरान उन्हें बाकी सभी कंटेस्टेंटस से घुलने मिलने बहुत दिक्कत हो रही थी। लेकिन शो के होस्ट सलमान खान ने उनका बहुत होसला बढ़ाया। आज वह बतौक विजेता बिग बॅास के घर से बाहर निकले हैं।

रनरअप रहे शिव ठाकरे 
इसके अलावा शिव ठाकरे रनरअप रहे। आपको जानकर हैरानी होगी कि रिएलिटी शो से लोकप्रियता हासिल करने वाले शिव एक आम आदमी थे। महाराष्ट्र के अमरावती में 9 सितंबर 1989 को जन्मे शिव अमरावती में दूध के अलावा अखबार बेचकर अपना गुजारा करते थे। वह एक डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं। लेकिन बिग बॅास ने उन्हें आज देशभर में लोकप्रिय बना दिया। अब वह एक एक्टर बनने का ख्वाब देखते हैं। शो के तीसरे पायदान पर प्रियंका चाहर चौधरी रहीं। खैर, इस अनाउंसमैंट के साथ अब शो खत्म हो चुका है। लेकिन यकीनन इस शो ने एमसी स्टेन को एक नए स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है।