logo

करोड़ों लोगों ने याद किया ‘गदर’ के दिवंगत सितारों को, सीक्वल में भी दिखी इन खास सितारों की झलक

 
करोड़ों लोगों ने याद किया ‘गदर’ के दिवंगत सितारों को, सीक्वल में भी दिखी इन खास सितारों की झलक

Mhara Hariyana News, Mumbai
22 साल बाद रिलीज हुई 'Gadar - a love story' की सीक्वल 'Gadar 2' में सकीना के पिता को फांसी मिलने वाले दृश्य को देख दर्शकों के दिल में भावनाओं का जो उबाल आता है, वह इसलिए भी बहुत मार्मिक बन जाता है क्योंकि निर्देशक अनिल शर्मा ने इस दृश्य में जो कमाल दिखाया है, वह देखने लायक है। फिल्म में कुछ और ऐसे सितारों के हुनर की भी झलकियां देखने को मिलती हैं, जो अब हमारे बीच नहीं हैं। आइए जानते हैं इन सितारों के बारे में जिन्हें ‘गदर’ देख चुका हर दर्शक ‘Gadar 2’ में मिस कर रहा है...

अमरीश पुरी
फिल्म 'गदर -एक प्रेम कथा' में दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी ने सकीना के पिता के पिता मेयर अशरफ अली का किरदार निभाया था जो भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद पाकिस्तान जाकर बस जाता है। फिल्म की कहानी इसी धुरी के आसपास घूमती कि अशरफ अली अपनी बेटी सकीना को जबर्दस्ती वापस पाकिस्तान ले गए और तारा सिंह को अपने जीते के लिए उसे वापस लाना होता है। अमरीश पुरी की 27 दिसंबर 2004 को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती होने के बाद मस्तिष्क की सर्जरी हुई थी। 12 जनवरी 2005 को उनका देहांत हुआ। फिल्म ‘Gadar 2’ में अशरफ अली को पाकिस्तान की सरकार फांसी दे देती है।

ओम पुरी
अभिनेता ओम पुरी ने फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ में कथावाचक के रूप अपनी आवाज दी थी। फिल्म में उनकी दमदार आवाज ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था। ओम पुरी का निधन 6 जनवरी 2017 को 66 वर्ष की आयु में अंधेरी, मुंबई स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से गया। इस बार फिल्म की शुरुआत नाना पाटेकर की आवाज से होती है और लोग ओम पुरी की आवाज फिल्म देखते समय काफी मिस करते हैं।

विवेक शौक
अभिनेता विवेक शौक ने फिल्म 'Gadar - a love story' में तारा सिंह के सबसे अच्छे दोस्त दरम्यान सिंह का किरदार निभाया था। वह तारा सिंह की मदद के लिए उसके साथ पाकिस्तान भी चला जाता है। असल जिंदगी में भी विवेक शौक और सनी देओल के बीच बहुत गहरी दोस्ती थी। 3 जनवरी 2011 को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें ठाणे के ज्यूपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया और 10 जनवरी 2011 की सुबह 5:00 बजे उनकी मृत्यु हो गई। फिल्म ‘Gadar 2’ में उनके किरदार की झलकियां फ्लैशबैक में दिखाई जाती हैं और ये भी दिखाया जाता है कि अब तारा सिंह के साथ दरम्यान सिंह का भतीजा काम करने लगा है।

मिथिलेश चतुर्वेदी 
फिल्म 'गदर- एक प्रेम कथा' में अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी ने समाचार पत्र के संपादक इदरीश की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनका किरदार भले ही छोटा था, लेकिन दमदार था। मिथिलेश चतुर्वेदी ने 'कोई... मिल गया',  'कृष,'   'सत्या' ,  'मोहल्ला अस्सी' जैसी कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई थी। आखिरी बार वह हंसल मेहता की सीरीज  'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' में नजर आए थे। 3 अगस्त 2022 को आयु 67 वर्ष की उम्र में उनकी लखनऊ में मृत्यु हो गई।

आनंद बख्शी 
फिल्म 'गदर- एक प्रेम कथा' की सफलता में फिल्म के गानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस फिल्म के 'उड़ जा काले कौवा' और 'मैं निकला गड्डी लेके' जैसे सभी हिट गाने गीतकार आनंद बख्शी ने लिखे थे। इन दोनों गानों को निर्देशक अनिल शर्मा ने फिल्म ‘Gadar 2’ में शामिल किया है। 30 मार्च 2002 को मुंबई के नानावती अस्पताल में 71 वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु हो गई।