logo

Mussewala हत्याकांड में NIA का बड़ा खुलासा, Pakistan से आए थे हत्या में इस्तेमाल हथियार

 
Mussewala हत्याकांड में NIA का बड़ा खुलासा, Pakistan से आए थे हत्या में इस्तेमाल हथियार

Mhara Hariyana News, Chandigarh
पंजाबी Singer Sidhu Mussewala की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, Mussewala हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार Pakistan से आए थे। Pakistan के हामिद नाम के आर्म्स तस्कर ने इन हथियारों की सप्लाई की थी। सूत्रों के अनुसार, हामिद दुबई में रहता है। 

पिछले साल 29 मई को हुई थी हत्या
सरकार द्वारा सुरक्षा में कटौती के 24 घंटे से भी कम समय में 29 वर्षीय Mussewala की पिछले साल 29 मई को दिनदहाड़े मानसा जिले में उनके पैतृक गांव के पास Gangsters ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। Mussewala और उसके दो साथियों पर 2 मिनट 30 सेकेंड तक लगातार फायरिंग की गई। पहले कहा गया था कि अपराध में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया।

असाल्ट राइफल एएन-94 से की गई थी फायरिंग
Mussewala पर जिन तीन हथियारों से गोलियां बरसाई थीं, उनमें एक असाल्ट राइफल एएन-94 भी शामिल थी। इस हथियार के उपयोग से खुफिया एजेंसियां भी चकरा गई थी, क्योंकि इस असाल्ट राइफल का उपयोग केवल सशस्त्र सेनाओं द्वारा ही किया जाता रहा है। सूत्रों के अनुसार, हामिद ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बुलंदशहर निवासी गुर्गे को हथियार सप्लाई किया था। 

Mussewala के पास थी विदेशी पिस्टल
Singer Mussewala के पास हर समय 45 बोर का विदेशी पिस्टल रहता था। लेकिन आरोपियों ने Singer को विदेशी पिस्टल चलाने तक का मौका नहीं दिया था। आरोपियों ने सबसे पहले Mussewala के सिर और माथे पर गोलियां मारी। आरोपियों ने सिद्धू की गाड़ी पर सामने और चालक साइड से लगातार फायरिंग की। Mussewala को दो गोलियां सिर पर, तीन गोलियां सीने और हाथ पर लगी हैं।