logo

नहीं बना Naseeruddin Shah की बेटी का Birth certificate, नगर निगम ने वापस किया आवेदन

 
नहीं बना Naseeruddin Shah की बेटी का Birth certificate, नगर निगम ने वापस किया आवेदन

Mhara Hariyana News, Aligarh
प्रख्यात Actor Naseeruddin Shah की बड़ी बेटी हिबा Naseeruddin Shah का Birth certificate मौजूदा आवेदन पर नहीं बनेगा। नगर निगम स्तर से यह फैसला ले लिया गया और आवेदक को यह आवेदन पत्र वापस कर दिया। इसे तथ्यों को पूर्ण कर निर्धारित जोन में जमा करने पर जांच के लिए रखा जाएगा। 
इसके बाद इसे जारी करने पर निर्णय लिया जाएगा। यह जानकारियां देते हुए Naseeruddin Shah के परिचित प्रोफेसर को आवेदन पत्र वापस कर दिया गया। 

यह आवेदन Naseeruddin Shah की ओर से अपने परिचित के जरिये भेजा गया था। जिसमें  शपत्र पत्र मुंबई नीयर आफीसर क्लब निवासी सिने Actor की बड़ी बेटी हिबा का Birth certificate मांगा गया। आवेदन के अनुसार 20 अगस्त 1970 को टीका राम Nurshing home अलीगढ़ में हुआ है। 

चूंकि यह प्रमाण पत्र 53 वर्ष बाद मांगा गया है इसलिए नियमानुसार इस पर एसडीएम से रिपोर्ट मांगी गई। मगर एसडीएम ने इसे तथ्यात्मक कमियों के आधार पर वापस कर दिया था। आवेदन करने आए प्रोफेसर के माध्यम से नगर निगम ने अपनी शर्तें उन्हें बता दी गईं। इसके आधार पर आवेदक ने अपनी ओर से शपथ पत्र दो गवाहों सहित दिया। 

परिवार का शपथ पत्र व अन्य जरूरी दस्तावेज दिए थे। मगर इस बार भी आवेदक ने गलती कर दी थी। चूंकि जिस सेंटर प्वाइंट के Nurshing home में  जन्म होना बताया गया। वह जोन एक में है और आवेदक ने अपना आवेदन जोन चार में जमा किया था। तथ्यों की कमी और गलत जगह आवेदन जमा होने के कारण उसे यह कहते हुए वापस कर दिया कि नए सिरे से आवेदन तैयार करें। सभी जानकारियां साक्ष्यों व तथ्यों और कानून के आधार पर हों। 

उसे सही जगह जोन एक में जमा करें। तब उसे जारी करने पर विचार होगा। पहले उसकी जांच होगी। अपर नगर आयुक्त राकेश यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह बात पहले ही तय हो गई थी। अब उन्हें उनका आवेदन पत्र भी वापस कर दिया गया है। अब वे सभी जरूरी साक्ष्यों व तथ्यों के साथ जोन एक में उसे जमा करेंगे, तब जांच के बाद उसके जारी करने पर निर्णय होगा।

उस समय एएमयू में पढ़ते थे नसीरुद्दीन
मूल रूप से बाराबंकी के रहने वाले Naseeruddin Shah ने खुद वर्ष 2016 में एएमयू आगमन के दौरान यह बात स्वीकारी कि वे 1967 से 70 तक एएमयू में पढ़े हैं। जब 2016 में वे आए थे तो उनके बड़े भाई जमीरुद्दीन शाह एएमयू के कुलपति थे। आवेदन के अनुसार उसी समय उनकी बड़ी बेटी हिबा का जन्म होना बताया गया है। इसके बाद 1982 में उन्होंने रत्ना पाठक शाह से शादी की है। हिबा पहली पत्नी की संतान हैं, जबकि दूसरी पत्नी से दो संतान हैं।