आलिया को भेजा समन: सुनवाई के लिए तय हुई तारीख, बयान दर्ज होने पर बढ़ सकती है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुश्किल
Mhara Hariyana News, Muzaffarnagar : Big Boss से दोबारा सुर्खियों में आई Actor Nawazuddin Siddiqui की पत्नी Alia Siddiqui को court ने समन जारी किए हैं। आरोपियों को Police की ओर से क्लीन चिट मिलने के बाद court ने वादिया को हाजिर होकर बयान दर्ज कराने के लिए यह समन भेजा है। अगली सुनवाई के लिए सात अक्तूबर की तारीख तय की गई है।
साल 2020 में आलिया ने मुंबई के वर्सोवा थाने में अपने देवर पर उनके साथ गलत हरकत को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत थी कि वह 2012 में अपने ससुराल बुढ़ाना गई थीं। उसी दौरान उनके देवर ने गलत हरकत की, जिसके बाद उन्होंने वर्सोवा थाने में जीरो FIR दर्ज कराई थी। बाद में यह मामला बुढ़ाना कोतवाली भेज दिया गया था।
मामले की जांच के बाद Police ने Posco Act में क्लोजिंग रिपोर्ट दाखिल की, जिसे court ने लौटा दिया था। एडीजीसी फौजदारी प्रदीप बालियान ने बताया कि आलियान को पुन: समन भेजा गया है। Police फाइनल रिपोर्ट दाखिल कर चुकी है। आलिया के court में बयान होने हैं।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा
वादिया ने 27 जुलाई 2020 को मुंबई के वर्सोवा थाने में पति नवाजुद्दीन, देवर मिनाजुद्दीन, फैयाजुद्दीन और अयाजुद्दीन, सास मेहरुनिशा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। बाद मे इसे बुढ़ाना कोतवाली ट्रांसफर किया गया।
यह लगाए गए थे आरोप
पीड़िता का कहना था कि उसके देवर मिनाजुद्दीन ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और पति ने उसे Police से शिकायत नहीं करने दी थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने Nawazuddin Siddiqui की गिरफ्तारी के विरुद्ध स्टे कर दिया था।
प्रकरण में 16 अक्तूबर 2020 को मुकदमे के तत्कालीन विवेचक वीर नारायण सिंह के साथ Alia Siddiqui ने सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में बयान दर्ज कराए थे। तब आलिया ने court में आरोपों को समर्थन किया था।
Big Boss से सुर्खियां और दुबई में भी नोटिस
आलिया पिछले दिनों Big Boss से सुर्खियों में आई हैं। इसके बाद इसी माह उन्हें किराए के विवाद में दुबई सरकार से भी नोटिस मिला है। वह बच्चों के साथ दुबई में रह रही हैं।