logo

क्रिस रॉक के विल स्मिथ वाले जोक पर नेटफ्लिक्स ने लिया एक्शन, ऑस्कर से पहले किया ये बदलाव

Netflix took action on Chris Rock's Will Smith joke, made this change before the Oscars
 
क्रिस रॉक के विल स्मिथ वाले जोक पर नेटफ्लिक्स ने लिया एक्शन, ऑस्कर से पहले किया ये बदलाव



ऑस्कर 2023 लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. हालांकि जब-जब ऑस्कर का ज़िक्र हो रहा है, सभी को क्रिस रॉक और विल स्मिथ का ‘थप्पड़ कांड’ भी याद आ रहा है. इस घटना को भुलाना सभी के लिए मुश्किल हैं. ‘थप्पड़ कांड‘ के बाद इस साल ऑस्कर टीम ने कई बड़े बदलाव किए हैं. वहीं बीते दिनों पहली बार क्रिस रॉक ने पहली बार इस हादसे पर बात की थी. रॉक ने अपने नेटफ्लिक्स स्पेशल ‘सिलेक्टिव आउटरेज’ में ‘थप्पड़ कांड’ पर चर्चा की.

रॉक ने इस दौरान विल स्मिथ को इस हादसे को लेकर जोक सुनाया था. उन्होंने कहा था कि वह विक्टिम प्ले नहीं करेंगे. रॉक ने आगे कहा था कि वह विल स्मिथ को कभी यह मौका देंगे ही नहीं कि वह उन्हें एक विक्टिम के तौर पर देखें. इस मज़ाक के दौरान क्रिस ने विल स्मिथ की एक गलत फिल्म का नाम ले लिया, जिसे बाद में शो के फाइनल एडिट से उनके इस मजाक को हटा दिया गया.