logo

पीएम मोदी से शो में आने पर बोले कपिल शर्मा, सर कभी हमारे शो पर भी आ जाइए, क्या दिया मोदी ने जबाव, जानिए

पीएम का जवाब उन्हें काफी पसंद आया
 
s

Mhara Hariyana News, Mumbai, मुंबई । Kapil Sharma on PM Modi: कामेडियन Kapil Sharma का शो  'द कपिल शर्मा शो' काफी लोकप्रिय हो रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने बताया कि वह जब पीएम नरेंद्र मोदी PM Modi से मिले थे, उस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को अपने कॉमेडी शो में गेस्ट के रूप में आने के लिए निमंत्रण दिया था। कपिल ने बताया कि पीएम ने उनके शो swhow में आने के लिए साफ इंकार तो नहीं किया पर पीएम का जवाब उन्हें काफी पसंद आया।

Kapil Sharma on PM Modi: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग जगह बना ली है। अपने चुटकुलों व हाजिर जबावी से दर्शकों का मनोरंजन करने वाला कपिल का 'द कपिल शर्मा शो' भी काफी लोकप्रिय है। इन शोज में अक्सर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आते हैं। इसके साथ ही अनेक लोकप्रिय हस्तियां भी उनके शो में आ चुकी है और दर्शकों से अपने अनुभव सांझा कर चुकी है। शो में बॉलीवुड के साथ-साथ क्रिकेट और अन्य हस्तियां भी शिरकत करती हैं। 

क्या कपिल के शो में आएंगे पीएम मोदी
इंटरव्यू में कपिल Kapil से सवाल पूछा गया कि ''क्या आप चाहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime minister Narender Modi कभी आपके शो में आएं?'' इस सवाल का जवाब देते हुए कपिल ने खुलासा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी PM Modiको कार्यक्रम में आने के लिए इंवाइट किया था। कपिल ने बताया कि पीएम मोदी ने उनके शो पर ना आने से साफ इनकार तो नहीं किया पर पीएम का जवाब उन्हें काफी पसंद आया।


कपिल ने पीएम मोदी PM Modiको किया था इंवाइट
कपिल ने कहा, "मैं जब पर्सनली पीएम मोदी PM Modiसे मिला तो मैंने उनसे कहा था, सर कभी हमारे शो पर भी आ जाइए। उस समय उन्होंने मुझे मना भी नहीं किया। उन्होंने कहा- 'अभी तो मेरे विरोधी बहुत कॉमेडी कर रहे हैं। आएंगे कभी।' तो हां, उन्होंने आने से मना नहीं किया।"

PM Modi का मजाकिया अंदाज दुनिया को दिखाना चाहते हैं कपिल
कपिल ने आगे कहा, "अगर वो कभी उनके शो में आते हैं, तो यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी।" कपिल ने कहा कि वह चाहते हैं कि पूरी दुनिया पीएम मोदी PM Modi के मजाकिया अंदाज को भी देखें। उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि उनका लाइट वर्जन भी लोगों के सामने आए। मैं उन्हें बुलाता रहूंगा।"


जल्द ही रिलीज होगी कपिल की नई फिल्म
बता दें, कपिल kapil दर्शकों के सामने फिल्म 'ज्विगेटो' लेकर आ रहे हैं। फिल्म 17 मार्च को रिलीज होगी। कपिल इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और फिलहाल फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। मूवी के ट्रेलर को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। ये पहली बार होगा जब दर्शकों को हंसाने वाले कपिल शर्मा लोगों को इमोशनल करेंगे।