शुरू हो गईं सनी देओल के बेटे Karan की Marriage की तैयारियां, इस खास जगह पर होगा रिसेप्शन

Mhara Hariyana News, New Delhi
Bollywood में Marriage का माहौल शुरू हो रहा है। Dharmender के पोते Karan जल्द घोड़ी चढ़ने जा रहे हैं और दूल्हा बनने जा रहे हैं। ऐसे में जुहू में Dharmender का आलीशान बंगला चहल-पहल से गुलजार है। Dharmender के पोते और सनी देओल के बेटे Karan देओल जल्द ही बिमल रॉय की पोती दृशा आचार्य के साथ Marriage के बंधन में बंधेंगे। कहा जा रहा है कि Karan देओल की Marriage की फंक्शन तीन दिन तक चलेंगे। इतना ही नहीं वेडिंग रिसेप्शन वेन्यू की जानकारी भी सामने आ गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार Marriage Dharmender और उनकी पत्नी Marriage की तैयारियों के लिए बेकरार हैं। कहा जा रहा है कि यह Marriage तीन दिन तक चलेगी, 16 जून, 17, 18 जून। रिसेप्शन 18 जून को बांद्रा के ताज लैंड्स एंड में है। मुंबई में 18 जून को Karan दृशा का Marriage के बाद रिसेप्शन होगा। इन्विटेशन छप चुका है और Bollywood व साउथ इंडस्ट्री में भी लगभग सभी को निमंत्रण भेजा जा चुका है।
Karan देओल और दृशा रॉय ने इसी साल सगाई की थी। खबर थी कि दोनों ने Dharmender और पहली पत्नी प्रकाश कौर की वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर सगाई की थी। लंबे समय से दोनों के डेटिंग के अटकलें थीं। होने वाले दूल्हा-दुल्हन को मुंबई में सगाई के बाद एक साथ स्पॉट किया गया था। दृशा आचार्य और Karan छह साल से डेटिंग कर रहे हैं, लेकिन कथित तौर पर बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो 'पल पल दिल के पास' एक्टर Karan जल्द ही अपने 2 और देखो जरा में नजर आएंगे। एक्टिंग के अलावा Karan ने यमला पगला दीवाना 2 से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर डेब्यू भी कर लिया है।