logo

Rajnikant की ‘जेलर’ के पूरे हुए 300 crore, ‘Dream Girl 2’ पास, ‘Akeli’ का ऐसा हुआ हाल

 
Rajnikant की ‘जेलर’ के पूरे हुए 300 crore, ‘Dream Girl 2’ पास, ‘Akeli’ का ऐसा हुआ हाल

Mhara Hariyana News, Mumbai
दुलकर सलमान के प्रशंसकों के लिए निराशा लेकर आया शुक्रवार का दिन आयुष्मान खुराना के प्रशंसकों के लिए Santosh का दिन रहा। दुलकर की गैंगस्टर film ‘किंग ऑफ कोठा’ तमाम प्रचार प्रसार के बाद भी हिंदी में शुक्रवार को रिलीज नहीं हो पाई। वहीं, film ‘Dream Girl 2’ अपनी पिछली film ‘Dream Girl’ का रिकॉर्ड बेहतर करने से चूक गई।

आयुष्मान खुराना की ये film रिलीज के पहले दिन दहाई का आंकड़ा छूती नहीं दिख रही है। film ‘Gadar 2’ के कलेक्शन में भी तीसरे शुक्रवार को भारी गिरावट देखी गई। वहीं, अक्षय कुमार की film ‘ओएमजी 2’ की सिनेमाघरों से विदाई की तैयारी हो गई है। उधर, Rajnikant की film ‘जेलर’ ने घरेलू Box office पर 300 crore रुपये की नेट कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
 
दहाई से चूके आयुष्मान
अभिनेता आयुष्मान खुराना की film ‘Dream Girl’ ने उनके करियर में पहली बार दहाई के अंकों के साथ ओपनिंग की शुरूआत की थी। लेकिन, इस शुक्रवार को रिलीज हुई इसकी सीक्वल ‘Dream Girl 2’ पहले दिन के शुरुआती रुझानो के मुताबिक नौ crore रुपये के आसपास पहुंचती दिख रही है।

film की निर्माण व प्रचार लागत करीब 50 crore रुपये बताई जा रही है और इस लिहाज से film की ओपनिंग Santoshजनक कही जा सकती है। film ‘Dream Girl’ ने रिलीज के पहले दिन 10.05 crore रुपये की कमाई की थी।
 
‘Akeli’ रह गई Akeli
film ‘ड्रीमगर्ल’ में आयुष्मान खुराना की हीरोइन रहीं नुसरत भरूचा की सोलो film ‘Akeli’ का पत्ता टिकट खिड़की पर पहले दिन ही साफ हो गया। film का कलेक्शन पहले दिन के शुरुआती रुझानों के मुताबिक सिर्फ 30 लाख रुपये ही होता दिख रहा है। नुसरत भरुचा की ये film इराक के मोसुल में आईएसआईएस आतंकवादियों के चंगुल में फंसी एक युवती के वहां से बच निकलकर वापस भारत पहुंचने की कहानी है।
 
अब जाकर सुस्त हुआ हथौड़ा
Sunny deol की film ‘Gadar 2’ का जादू इस शुक्रवार को वैसा नहीं चला जिसकी उम्मीद इसकी रफ्तार को देखते हुए की जा रही थी। रिलीज के पहले दो हफ्तों में शानदार कमाई करने वाली इस film का कलेक्शन गुरुवार को पहली बार 10 crore से नीचे आकर 8.40 crore रुपये पर अटक गया था।

शुक्रवार को इसमें बेहतरी की उम्मीद थी लेकिन शुरुआती रुझानो के मुताबिक ये film रिलीज के तीसरे शुक्रवार को सिर्फ छह crore रुपये ही कमाती दिख रही है। film का कुल कलेक्शन अब 425.10 crore रुपये हो गया है और तीसरे हफ्ते में अगर इस film का जादू उतरा तो ये film ‘पठान’ का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर पाने में विफल हो सकती है।
 
‘ओएमजी’ की विदाई की तैयारी
अक्षय कुमार की film ‘ओएमजी 2’ की सिनेमाघरों से विदाई की तैयारी होती दिख रही है। रिलीज के पहले दो हफ्तों में 126.42 crore रुपये कमा चुकी इस film का कलेक्शन तीसरे शुक्रवार को 1.25 crore रुपये के आसपास ही पहुंचता दिख रहा है।

film तीसरे हफ्ते में यदि प्रति दिन के कलेक्शन में एक crore रुपये से नीचे जाती है तो फिर इसका Box office पर और ज्यादा टिके रहना मुश्किल होगा। film को दर्शकों और समीक्षकों की खूब तारीफें मिली हैं लेकिन सिर्फ वयस्कों के लिए का सेंसर सर्टिफिकेट मिले होने से देश के croreों किशोर इसे सिनेमाघरों में देखने से वंचित रह गए।
 
‘जेलर’ का जबर्दस्त धमाका
इस बीच Rajnikant की film ‘जेलर’ ने घरेलू Box office पर रिलीज के 16वें दिन 300 crore रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक रिलीज के 16वें दिन film ने अपने सभी भाषाई संस्करणो को मिलाकर करीब दो crore रुपये की कमाई की है। film का कुल कलेक्शन अब 300.80 crore रुपये हो गया है।