Rani Mukherjee Birthday: मीडिया के साथ केक काटकर रानी मुखर्जी ने सेलिब्रेट किया 44वां बर्थडे
Mhara Hariyana News, Mumbai, Rani Mukherjee Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ (Mrs Chatterjee VS Norway) बड़े पर्दे पर आ चुकी है। उनके अभिनय को जबरदस्त सराहा जा रहा है तथा फिल्म की कहानी भी बेहद खूबसुरत है। फिल्म को ना सिर्फ सेलेब्स बल्कि फैंस का खासा प्यार मिल रहा है. वहीं अब फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के रिस्पॉन्स से खुश रानी मुखर्जी हाल ही में मीडिया के साथ सेलिब्रेशन करती हुई नजर आईं। अपने 44वें जन्मदिन को उन्होंने मीडिया कर्मियों के साथ मनाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
रानी ने काटा बर्थडे का केक
रानी मुखर्जी की इन तस्वीरों को एक मीडिया पैज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वो पैपराजी के साथ फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ और अपने बर्थडे का जश्न मना रही हैं। 21 मार्च को रानी अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने आज ही पैप्स के साथ अपने बर्थडे का केट काट लिया है। तस्वीरों में रानी मुखर्जी Rani Mukharji सिंपल लुक में भी काफी खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस व्हाइट शर्ट के साथ डेनिम कैरी की है. साथी ही बालों में बन बनाकर एक चश्मा भी लगाया हुआ है. जिसमें वो सुपर क्यूट लग रही हैं. वहीं फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों में खूब प्यार लुटा रहे हैं।
रानी ने फिल्म को लेकर कही ये बात
इस दौरान अपनी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के बारे में बात करते हुए रानी मुखर्जी ने कहा, “ मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में हमें ऐसी ही फिल्में बनानी चाहिए जो सीधा लोगों के दिलों को छूए जाए। अगर हम एक अच्छी फिल्म बनाएंगे तो ऐसे दर्शक होंगे जो थिएटर्स में उसे देखने के लिए आएंगे। ''
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अच्छा प्रदर्शन्
बता दें कि रानी की ये फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। एक्ट्रेस की फिल्म ने पहले ही वीकेंड पर करीब छह करोड़ 42 लाख का कलेक्शन कर लिया है। इसके अलावा देश ही नहीं विदेशों में भी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
#Rani Mukherjee
#Mrs Chatterjee VS Norway