logo

सारा अली खान को महंगा पड़ा पूजा करते हुए पोस्ट वायरल करना, इस्लाम से बाहर होने की चेतावनी

Sara Ali Khan's post went viral while worshiping, warned to be out of Islam
 
सारा अली खान को महंगा पड़ा पूजा करते हुए पोस्ट वायरल करना, इस्लाम से बाहर होने की चेतावनी

Mhara Hariyana News, New Delhi, नई दिल्ली। Sara Ali Khan Mahashivratri Photos: प्रख्यात फिल्म स्टार सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भले ही मुस्लिम हों , लेकिन शिव भगवान के प्रति उनकी आस्था अटूट है। वो अक्सर मंदिर जाती रहती हैं। हाल ही में इस अभिनेत्री ने शिवरात्रि Shiv ratri के अवसर पर मंदिर से कुछ तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिनमें वो भक्ति में लीन दिखाई दे रही थीं, लेकिन अब इसपर बवाल बिफर गया है।

Sara Ali Khan Mahashivratri Photos: सैफ अली खान और मां अमृता सिंह की लाडली बेटी सारा अली खान अपनी कमाल की अदाकारी के लिए जानी जाती है।   एक्ट्रेस ने मंदिर से कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिसपर अब बवाल मच गया है। मुस्लिम फैन्स सारा को मंदिर में देखकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। तस्वीरों में सारा ने देश के प्रसिद्ध और अलग-अलग शिव मंदिरों तस्वीरें साझा की थीं। सारा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में - जय भोलेनाथ लिखा था, जिसके साथ ओम भी लिखा नजर आ रहा है। अब इस पर बवाल मच गया है और लोग उन्हें अजीबो गरीब धमकियां दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा है- जो करना है कर लो, खुदा का हिसाब बहुत साफ है, जब हिसाब करेगा तो अच्छे से ही करेगा।

एक अन्य ने कहा है- अल्लाह हिदायत दे।

एक और यूजर ने लिखा है- सारा, तुमने खुदा का कलमा पढ़ा है दोस्त, आप तो ये सब ना करें प्लीज।

वहीं कुछ लोग उन्हें इस्लाम से बाहर होने की तक की चेतावनी दे रहे हैं।

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उन्हें तस्वीरों को लेकर ट्रोल किया गया हो, इससे पहले भी सारा ने जब मंदिर-दर्शक की तस्वीरें शेयर की थीं, तब भी कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे थे, हालांकि एक्ट्रेस आलोचनाओं से बेपरवाह अपने तरीके से जिंदगी जीती आ रही हैं।

आपको बता दें कि, सारा के पिता सैफ अली खान मुस्लिम धर्म को मानते हैं वहीं उनकी मां अमृता सिंह हिंदू धर्म मानती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस दोनों धर्म को फॉलो करती हैं।