logo

Shammi Kapoor के बेटे ने 67 साल की उम्र में किया स्नातक, अब IGNOU से Kapoor करने की तैयारी में

 
Shammi Kapoor के बेटे ने 67 साल की उम्र में किया स्नातक, अब IGNOU से Kapoor करने की तैयारी में

Mhara Hariyana News, Mumbai
हिंदी सिनेमा के दिग्गज परिवार कपूर खानदान के बारे में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक किस्सा बहुत प्रचलित रहा है कि इसका कोई सदस्य स्कूल के आगे पढ़ाई करने नहीं गया। इस किस्से में कितनी सच्चाई है ये तो इन सबके सर्टिफिकेट देखकर ही जाना जा सकता है लेकिन कम से कम हिंदी सिनेमा के पहले बागी स्टार Shammi Kapoor के बेटे ने जो कर दिखाया है वह एक मिसाल है। Shammi Kapoor के बेटे आदित्य राज कपूर ने 67 साल की उम्र में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से स्नातक की परीक्षा पास कर ली है।

हिंदी सिनेमा के नामी सितारे Shammi Kapoor के बेटे आदित्य राज कपूर लंबे समय तक अपने पिता को इंटरनेट आदि चलाने में मदद करते रहे थे। कम लोगों को ही पता है कि देश में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले शुरुआती चंद लोगों में Shammi Kapoor भी रहे और उन्होंने बाकायदा 90 के दशक में ही एक इंटरनेट क्लब भी बना लिया था जिसके वह अध्यक्ष भी रहे। उनके बेटे आदित्य ने कभी फिल्मों में खास दिलचस्पी नहीं दिखाई और अपना जीवन प्रकृति की गोद में ही अधिकतर बिताया। वह जबर्दस्त बाइकर भी हैं।

10 साल पहले 2013 में आदित्य राज कपूर ने अपनी पत्नी प्रीति कपूर के साथ मोटरसाइकिल पर 21 अक्टूबर को मुंबई से निकले थे और  25 दिन में कोई पांच हजार किमी से ज्यादा का रास्ता दोनों ने साथ साथ बिताया। इस पूरे दरम्यान इनकी फेसबुक पोस्ट को तमाम लोगों ने लगातार पढ़ा। दोनों 14 नवंबर 2013 को वापस मुंबई लौट आए थे। तब ओटीटी आदि का इतना चलन नही था, नही तो ये पूरी यात्रा एक बेहतरीन वेब सीरीज साबित हो सकती थी।

आदित्य राज कपूर ने अपनी पूरी यात्रा पर एक किताब भी लिखी ‘द क्वेस्ट’ के नाम से जिसकी प्रस्तावना अभिनेता जैकी श्रॉफ की लिखी हुई है। फ़िल्म 'मुगल ए आज़म' जब रंगीन होकर दोबारा रिलीज़ हुई तो इसे लेकर जी नेटवर्क ने एक घंटे की विशेष डॉक्यूमेंट्री पंकज शुक्ल के निर्देशन में बनाई थी।

इसकी एंकरिंग के लिए अभिनेता मुराद के बेटे रज़ा मुराद को विशेष तौर पर आमंत्रित किया। बातों बातों में रज़ा मुराद ने तब बताया था कि एक बार फिल्म 'प्रेम रोग' के सेट पर किसी बात को लेकर माहौल गर्म हुआ तो उन्हें कहना ही पड़ा कि कपूर खानदान में कोई कॉलेज तक गया नहीं है और बातें इतनी ज्ञान की कर रहे हैं।