logo

सिद्धू मूसेवाला का गाना रिलीज, पहले तीन घंटे में 11 लाख लोगों ने देखा

 
सिद्धू मूसेवाला का गाना रिलीज, पहले तीन घंटे में 11 लाख लोगों ने देखा

Mhara Hariyana News, Chandigarh
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला व रैपर डिवाइन का नया गाना चोरनी शुक्रवार को रिलीज हो गया है। गान रिलीज होने के पौने घंटे में 85 हजार लोगों ने देखा। हालांकि तीन घंटे में 11 लाख 16हजार 380 लोगों ने इसे देखा जबकि 4 लाख 76 हजार लाख लोगों ने इसे लाइक किया। नए गाने को लेकर फैंस काफी उत्साहित है। हालांकि यह गाना सिद्धू के यूटयूब चैनल पर नहीं बल्कि डिवाइन के यूटयूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इस गाने का वीडियो शनिवार को रिलीज होगा। 

याद रहे कि उसके पहले सिद्धू के तीन गाने रिलीज हो चुके हैं। इससे पहले उनका 'मेरा नाम' गाना रिलीज हुआ था। जबकि पहला गाना 'वार' और दूसरा गाना 'एसवाईएल' रिलीज हुआ था लेकिन विवादों के चलते सरकार ने एसवाईएल गाने पर रोक लगा दी थी। हालांकि सिद्धू के पिता पहले साफ कर चुके है कि उनके बेटे के कई गाने अभी तक उनके पास है। ऐसे में कुछ अंतराज के बाद इन्हें रिलीज करते रहेंगे। साथ ही उननें फैंस में जिंदा रखेंगे।