मंच पर एक साथ दिखे ‘सोहनी महिवाल’, पोते की पहली फिल्म के ट्रेलर लॉचिंग पर भावुक हुए हीमैन
Mhara Hariyana News, Mumbai
भारत और रूस के सहयोग से बनी और 1984 में रिलीज हुई Film ‘Sohni Mahiwal’ के सितारे Sunny Deol और पूनम ढिल्लो सोमवार को यहां एक बार फिर एक मंच पर दिखे। इस बार मौका रहा दोनों के बच्चों की पहली Film के ट्रेलर लॉन्च का। पूनम ढिल्लो की बेटी पलोमा और Sunny Deol के बेटे Rajveer की पहली Film ‘दोनों’ उसी राजश्री प्रोडक्शंस ने बनाई है जिसके साथ Rajveer के दादा औऱ Sunny Deol के पिता Dharmendera भी Film ‘जीवन मृत्यु’ में काम कर चुके हैं।
अपने Video संदेश में अभिनेता Dharmendera ने राजश्री प्रोडक्शंस की Film 'जीवन मृत्यु' के बारे में चर्चा करते हुए Dharmendera ने कहा, 'यह बहुत ही मीनिंगफुल थी। इस Film की शूटिंग के दौरान कभी ऐसा महसूस ही नहीं हुआ कि Film में एक्टिंग कर रहे हैं। मुंबई के अलंकार सिनेमा में यह Film 100 दिनों तक चली थी।
जब सनी ने बताया था कि राजबीर राजश्री प्रोडक्शन्स की Film से ही अपने करियर की शुरुआत कर रहा है, तो मुझे बहुत खुशी हुई। इस बात को लेकर मुझे इत्मीनान हो गया कि मेरा बच्चा सही हाथों में है।' ये कहते हुए Dharmendera भावुक होते नजर आए।
इन दिनों न सिर्फ Deol परिवार बल्कि पूरी इंडस्ट्री 'गदर 2' की सफलता का जश्न मना रही है, इसी सिलसिले में जब ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे Sunny Deol से पूछा गया कि उन्होंने राजबीर को क्या टिप्स दिए? Sunny Deol बोले, 'सब लोग राजबीर को समझा रहे थे कि पहली प्रेस कांफ्रेंस है, किस तरह से बात करनी है।
बेटा बहुत डर हुआ था। मैंने बोला कि बेटा तेरे दिल से जो बात निकले, वही बोलो। जिस तरह से मैं अपनी दिल की बात कह देता हूं। यह बात अलग है कि कभी-कभी गलत बात निकल जाती है, लेकिन दिल में जो आता है, वह बोल देता हूं।'
Film 'दोनो' में Sunny Deol के बेटे राजबीर Deol और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। Sunny Deol और पूनम ढिल्लो ने सबसे पहले एक साथ Film 'सोनी महिवाल' में साथ काम किया था। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब Sunny Deol और पूनम ढिल्लो से उस Film से जुड़े अनुभव के बारे में पूछा गया तो Sunny Deol ने शरमाते हुए कहा, 'अब क्या बोलूं?'
इसी बीच पूनम ढिल्लो तपाक से बोल पड़ी, 'पिता के बाद हीमैन की छवि को पर्दे पर लेकर सनी आए। 'सोनी महिवाल' में रोमांटिक छवि थी। इस Film के बाद हमने साथ में 'समुंदर' और 'सवेरे वाली गाड़ी' जैसी भी Filmें की थी। लेकिन 'सोनी महिवाल' क्लासिक Film है। यह Film हमारे दिलों में हमेशा रहेगी।’
निर्देशक सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या Film 'दोनो' के जरिए अपने निर्देशन करियर की शुरुआत कर रहे हैं। सूरज बड़जात्या ने कहा, 'अवनीश चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बारे में सोचा करता था। एक दिन उन्होंने एक Film निर्देशित करने की इच्छा व्यक्त की, तो मैंने यही कहा कि तुम्हारे दिमाग में जो भी कहानी है उसे बनाओ, लेकिन इस बात का ध्यान रखना कि राजश्री प्रोडक्शन्स का अपना एक अलग दर्शक है, उनका विश्वास नहीं टूटना चाहिए।'