सोनाक्षी को ऑफर हुई थी परवीन बाबी की बायोपिक, इस वजह से कर दिया इनकार
Mhara Hariyana News, Mumbai
Actress Sonakshi Sinha भले ही इस बात की कुबत न रखती हो कि अकेले अपने दम पर फिल्म हिट करा सके लेकिन फिल्मों में इतने समय से काम कर चुकी Sonakshi Sinha को इस बात की इतनी समझ तो आ चुकी है कि, किस निर्देशक के साथ फिल्में करनी हैं और किसके साथ नहीं करनी है। अपनी इसी समझ और सोच के चलते कभी- कभी उन्हें ऐसी फिल्मों से भी हाथ धोना पड़ता है,जिसकी कहानी उन्हें मन मुताबिक तो मिल गई,लेकिन निर्देशक मन मुताबकि नहीं मिला।
Actress Sonakshi Sinha ने करियर पर नजर डाले तो 'अकीरा' और नूर जैसी ही कुछ फिल्में थी, जिसमे Sonakshi Sinha खुद को साबित कर सकती थी कि बिना स्टारस्पोर्ट के वह दर्शकों को अकेला सिनेमा हाल तक खीच सकती हैं। लेकिन, इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हश्र हुआ कि निर्माताओं को लगने लगा कि सिर्फ Sonakshi Sinha को लेकर फिल्म बनाने में कोई समझदारी नहीं है। इसलिए Sonakshi Sinha के नाम पर दांव खेलने से निर्माता- निर्देशक बचने लगे।
कुछ निर्माता -निर्देशक अगर Sonakshi Sinha के पास कोई स्क्रिप्ट लेकर पहुंचते हैं, तो Sonakshi Sinha की ऐसी डिमांड होती है कि वह लोग वापस लौट आते हैं। परवीन बाबी की बायोपिक बनाने वाले निर्माता वसीम खान ने पहले परवीन बाबी की भूमिका के लिए Sonakshi Sinha को अप्रोच किया था।
Sonakshi Sinha ने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी और फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गई। लेकिन मामला एक जगह आकर अटक गया। जब Sonakshi Sinha ने फिल्म के निर्माता से पूछ लिया कि निर्देशक कौन है?
मिली जानकारी के मुताबिक Actress Sonakshi Sinha ने जैसे ही सुना कि फिल्म को पंकज पराशर डायरेक्ट करने वाले हैं, तुरंत फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। Sonakshi Sinha ने फिल्म के निर्माता वसीम खान को सलाह दी कि अगर वह निर्देशक बदल दे, तो वह फिल्म में काम काम कर सकती हैं।
पंकज पराशर की जगह कोई भी निर्देशक हो, उन्हें इसका ऐतराज नहीं होगा। निर्माता वसीम खान को Sonakshi Sinha की यह शर्त मंजूर नहीं थी और उन्होंने Sonakshi Sinha की जगह उर्वशी रौतेला को परवीन बाबी की बायोपिक के लिए फाइनल कर लिया।
विज्ञापन
इस बात का स्पष्ट रूप से अभी तक खुलासा नहीं हो पाया कि अभी भी फिल्म को पंकज पराशर ही निर्देशित करने वाले हैं या फिर कोई और। सूत्रों के मुताबिक, अब फिल्म के निर्माता भी फिल्म के निर्देशक के लिए किसी और नाम पर विचार कर रहे हैं,लेकिन अभी तक किसी के नाम पर सहमति नहीं बनी है।
वहीं, अगर बात करें निर्देशक पंकज पराशर की तो वह नसीरुद्दीन शाह, रजनीकांत, सनी देयोल, श्रीदेवी, सलमान खान,माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर,अक्षय कुमार जैसे कई सितारों के साथ काम कर चुके हैं।