logo

जन्मदिन पर खत लिख Sukesh ने Jacqueline Fernandes पर लुटाया प्यार, लिखी ये बातें

Sukesh showered love on Jacqueline Fernandes by writing a letter on her birthday, wrote these things
 
जन्मदिन पर खत लिख Sukesh ने Jacqueline Fernandes पर लुटाया प्यार, लिखी ये बातें

Mhara Hariyana News

Sukesh Chandrashekhar : ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने अपने जन्मदिन पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandes) को याद करते हुए एक खत लिखा है। जिसमें उसने लिखा है कि मेरे लिए आपका प्यार कभी खत्म नहीं होगा। यह मेरे लिए सबसे ऊपर है। साथ ही उनसे एक्ट्रेस को अपना दिल देने के लिए शुक्रिया भी कहा है।

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस money laundering case में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद काॅनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने एक बार फिर बाॅलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandes) पर अपना प्यार लुटाया है। अपने जन्मदिन के मौके पर उसने एक्ट्रेस के लिए एक खत लिखा है। जिसमें उसने जैकलीन Jacqueline को माई बेबी बताते हुए लिखा कि वह उसे इस दिन बहुत याद करता है और उसके लिए उसका प्यार कभी खत्म नहीं होगा। जेल से लिखा गया सुकेश का यह खत अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर Sukesh Chandrashekhar आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। अब उसने अपने जन्मदिन पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए खत लिखा है। खत में उसने लिखा, 'मेरी बोम्मा गुड़िया, मैं अपने बर्थडे के इस दिन आपको बहुत याद कर रहा हूं?, मुझे आपकी बहुत याद आती है। मेरे पास कोई शब्द नहीं है लेकिन मुझे पता है कि मेरे लिए आपका प्यार कभी खत्म नहीं होगा। यह मेरे लिए सबसे ऊपर है।'

सुकेश  Sukesh ने आगे लिखा, 'उनके लिए जो मायने रखता है वह उनके दिल में है। वह बहुत सुंदर है और उन्हें सबूत की जरूरत नहीं है। लेकिन मैं यह भी मानता हूं कि मैं तुम्हें बहुत मिस कर रहा हूं। तुम्हें पता है कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं, मेरी बोटा बोम्मा।' उसने आगे लिखा, 'आप जानते हैं कि मैं यहां आपके साथ खड़ा हूं, चाहे कुछ भी हो जाए। लव यू माय बेबी, मुझे अपना दिल देने के लिए शुक्रिया।'

गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर Sukesh Chandrashekhar पहले भी खुलेआम जैकलीन फर्नांडिस Jacqueline Fernandes के लिए अपना प्यार जाहिर कर चुका है। होली के मौके पर भी उसने एक्ट्रेस के लिए एक नोट लिखा था। जिसमें उसने लिखा था कि 'दुनिया की सबसे सुंदर और कमाल की शख्स मेरी जैकलीन को होली की मुबारकबाद। इस त्योहार में जो रंग गायब हो गए हैं, उनको 100 गुना करके वापस वाया जाएगा। इसके लिए किसी भी हद तक चला जाऊंगा।'


 
 # Sukesh Chandrashekhar
# jacqueline fernandes